अम्बिकापुर नेशनल पेंशन, होलीक्रास हॉस्पीटल, युवा महोत्सव, रोजगारोन्मुखी न्यूज़

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019 -
नेशनल पेंशन सिस्टम संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019 नई पेंशन योजना के बारिकियों की जानकारी देने हेतु जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का नेशनल पेंशन सिस्टम संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आज यहां स्थानीय राजमोहिनी देवी भवन में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण पीएफआरडीए द्वारा अधिकृत ट्रेनर मो. शाहिद हुसैन ने राष्ट्रीय पेंशन सेवा योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने पेंशन योजना के लाभ, टैक्स छूट, राशि आहरण, एनयूटी, क्रय के विविध पहलूओं के बारे में अवगत कराया । इसके साथ ही योजना में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के कार्यो एवं दायित्वों की भी जानकारी दी गई। ट्रेनर द्वारा योजना की संरचना एवं विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियों के संबंध में अवगत कराया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री किशोर कुमार ताम्रकार ने नई पेंशन योजना के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम में अधिकारियों कर्मचारियों के अंशदान कटौती एवं नियोक्ता की कटौती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में  जिले के विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी सहित जिला कोषालय के सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज शर्मा, सहायक प्रोग्रामर श्री विनोद सिंह उपस्थित थे।

केन्द्रीय जेल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
259 बंदियों  का हुआ नेत्र परीक्षण

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019 केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में  ‘‘स्वयं सेवी संस्था’’ होलीक्रास हॉस्पीटल के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जेल अधिक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड ने बताया कि शिविर में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सी.सी. अब्राध्य, डॉ. शाहिद अंसारी, डॉ. राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जेल में निरूद्ध 212 पुरूष एवं 47 महिला बंदियो की नेत्रों का जांच एवं परीक्षण किया गया। जांच शिविर हेतु जेल प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की गई थी। आंखों से संबंधित समस्या वाले कैदियों को जेल चिकित्सक के परामर्श पर प्रातः से ही जेल अस्पताल में व्यवस्थित रूप से बैठा दिया गया था। जांच हेतु आये चिकित्सकों द्वारा बंदियों की आंखों का जांच कर आवश्यक दवाई एवं आंखों में स्वस्थ्य रखने के लिए चिकित्सकीय परामर्श भी दिये गये। जेल के चिकित्सा स्टाफ द्वारा नेत्र विशेषज्ञों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रगति सोनी, जेल चिकित्सक, श्री एम.जी.गोस्वामी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक के साथ-साथ जेल चिकित्सा एवं सुरक्षा स्टॉफ उपस्थित थे।

युवा महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक आयोजित  

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019/ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर जिले में युवा महोत्सव का भव्य आयोजन एवं आवश्यक तैयारी के संबंध में अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. एस.के त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई.पी गुप्ता तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में आज यहां राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के आडिटोरियम सम्पन्न हुआ। बैठक में युवा महत्सव आयोजन हेतु विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर के आयोजनों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा जारी आदेश एवं युवा महोत्सव की मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई गई। बैठक में बताया गया कि विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के नोडल अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पूरे आयोजन के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। अपर संचालक डॉ. त्रिपाठी ने जिले के समस्त महविद्यालय के प्राचार्यो को युवा महोत्सव में अधिकाधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को महत्सव में भाग लेने हेतु प्रेरित करें ताकि वे राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री ओपी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियां के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रमों में सम्मिलित होना उनके व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता ने कहा कि हमारी परम्परागत ग्रामीण क्षेत्र के खेल आज विलुप्त होती जा रही है। इस प्रकार के आयोजन में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण सहभागिता की आवश्यकता है ताकि अपनी संस्कृति से अवगत हो सकें। बैठक में प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय अम्बिकापुर, होलीक्रास महाविद्यालय अम्बिकापुर, साई बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर, के.आर. टेक्नीकल कॉलेज अम्बिकापुर, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक तथा खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आयोजित होगा युवा महोत्सव  
राज्य स्तर पर भाग लेने का मिलेगा मौका

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के युवाओ को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। युवा महोत्सव ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ की थीम पर होगी। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने युवा महोत्सव के संबंध में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री ओपी शर्मा ने बताया है कि युवा महोत्सव का आयोजन चरणबद्ध होगा। 15 नवम्बर 2019 के पूर्व विकासखण्ड स्तरीय आयोजन होगें। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होगें। विकासखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार 6 दिसम्बर 2019 को अम्बिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे तथा इससे चयनित कलाकार रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2020 तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।
युवा महोत्सव में कलाकारों को लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन-सितार, बॉसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, गिटार, सुगम वादन-हारमोनियम, शास्त्रीय नृत्य-मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी एवं तात्कालिक भाषण में अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त पारंपरिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल, चित्रकला एवं रॉक बैण्ड विधा में भी युवाओं को राज्य स्तर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कलाकारों को अपने साथ, अपना स्वयं का वाद्य यंत्र, परिधान, श्रृंगार आदि की व्यवस्था करनी होगी।
युवा महोत्सव की प्रत्येक विधा में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर दो आयु वर्ग में आयोजन होगा। युवा महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है तथा इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन प्रारंभ है। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक कलाकार संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर में मोबाईल नम्बर 8827117727 तथा फोन नम्बर 07774-224022 पर संपर्क कर सकते है।

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण 5 नवम्बर से

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2019/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर परिसर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा 5 नवम्बर 2019 से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे की होगी। इस प्रशिक्षण में बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.कॉम. के विद्यार्थी जो 2017,2018 में उत्तीर्ण एवं 2019 में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है। प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को टी.सी.एस. द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। उपसंचालक रोजगार ने बताया है कि जिले के इच्छुक ऐसे समस्त अभ्यर्थी को 23 अक्टूबर 2019 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराना अनिवार्य है। विशेष जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर, अम्बिकापुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!