वी एस नायपॉल निधन और विश्व हाथी दिवस, गज महोत्सव (Death of VS Naipaul Vidiadhar Surajprasad Naipaul & Gaj Mahotsav))

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 12 AUG 2018 प्रधानमंत्री ने वी एस नायपॉल के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ सर वी एस नायपॉल अपने व्यापक कार्यों के लिए याद रखे जांएगे, जिनमें इतिहास, संस्कृति, औपनिवेशवाद, राजनीति एवं और भी बहुत कुछ शामिल हैं। उनका निधन साहित्य की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। दुख के इन क्षणों में उनके परिवार एवं शुभ चिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’

 मानव-पशु संघर्ष के पीछे के मूल कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता‘: सुरेश प्रभु

पर्यावरण मंत्रालय ने विश्व हाथी दिवस मनाया, चार दिवसीय ‘गज महोत्सव‘ स्वतंत्रता दिवस को संपन्न होगा

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने मानव-पशु संघर्ष के पीछे के मूल कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा है कि मानव-पशु संघर्ष पशुओं के लिए नहीं, बल्कि मनुष्यों के लिए एक अस्तित्व का संकट है। आज यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित विश्व हाथी दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री प्रभु ने कहा कि मानव आबादी को अस्तित्व के इस संकट के बारे में बताए जाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि जंगलों एवं वनों की रक्षा वन्य जातियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर दिवंगत श्री मणिकंदन एवं उनके परिवार के सर्वोच्च बलिदान का भी स्मरण किया।

इस अवसर पर बोलते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वन महानिदेशक डॉ. सिद्धांता दास ने कहा कि विकास की खोज में मानव के कदमों ने हाथियों के वास को विभाजित कर दिया है एवं वनों का नाश कर दिया है और इसी वजह से मानव-पशु संघर्ष की घटनाएं होती हैं।

अपने संक्षिप्त संबोधन में भारत के वन्य जीवन ट्रस्ट की ब्रांड अंबेस्डर सुश्री दीया मिर्जा ने कहा कि इनके संरक्षण के प्रयासों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘गज महोत्सव‘ संरक्षणवादियों, नीति निर्माताओं, लोगों और विशेष रूप से बच्चों को साथ मिल कर वन्य पशुओं एवं हाथियों को संरक्षित करने का एक अवसर प्रस्तुत करेगा।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारत के वन्य जीवन ट्रस्ट के साथ मिल कर आज ‘गज महोत्सव‘ के समारोहों का आगाज किया। चार दिवसीय ‘गज महोत्सव‘ स्वतंत्रता दिवस को संपन्न होगा। ‘गज महोत्सव‘ समारोहों में नीति, कला प्रदशर्नियों का आयोजन, फिल्म शो, संगीत एवं मनोरंजन पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

विश्व हाथी दिवस पर मनाने के लिए एक पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया। श्री सुरेश प्रभु ने इस अवसर पर दिवंगत डॉ मणिकंदन को ‘सर्वश्रेष्ठ हाथी योद्धा पुरस्कार‘ से भी सम्मानित किया। श्रीमती संगीता मणिकंदन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

विख्यात गीतकार श्री प्रसून जोशी द्वारा कंपोज किया गया एवं विख्यात गायिकाओं सुश्री श्रेया घोषाल, सुश्री सुनिधि चौहान एवं गायकों श्री विशाल डडलानी एवं श्री बेन्नी दयाल द्वारा ‘मेरे देश की जमीन‘- ‘वाइल्ड एंथेम भी इस अवसर पर जारी किया गया।


सीएसआईआर के नए पैटेंटीकृत क्लॉट बुस्टर, पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे से स्ट्रोक के उपचार में क्रांति आना तय

सीएसआईआर के महानिदेशक एवं डीएसआईआर के सचिव डॉ गिरीश साहनी एवं माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी ( सीएसआईआर - आईएमटेक) में अन्वेषणकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित एक नए क्लॉट बुस्टर, पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे-एक अनूठी जैविक इकाई से इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार में क्रांति आना तय है। इस्केमिक स्ट्रोक एक ऐसी अवस्था होती है जो मस्तिष्क धमनियों में होने वाले इम्बोली, थ्रोबस या एथरोस्कलेरोसिस के कारण उत्पन्न होती है। भारत में स्ट्रोक की घटना पश्चिमी देशों की तुलना में अधिक होती है और सभी स्ट्रोकों में इस्केमिक स्ट्रोक का प्रतिशत लगभग 87 प्रतिशत है।

सीएसआईआर - आईएमटेक एवं मुंबई की एपाइजेन बायोटेक प्रा. लि. ने इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार के लिए पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे का विकास करनेे के लिए समझौता किया है। एपाइजेन इस्केमिक स्ट्रोक के लिए इस अनूठी जैविक इकाई (एनबीई) थ्रोबोलिटिक प्रोटीन के विशिष्ट लाइसेंस के साथ भारत में पहली कंपनी है।

चित्र की लाइन: सीएसआईआर - आईएमटेक के निदेशक डॉ अनिल कौल सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ गिरीश साहनी एवं एपाइजेन के अध्यक्ष श्री देबयान घोष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!