छत्तीसगढ़ निर्वाचन में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों का उपयोग CG Voting EVM cum VVPAT Machine

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 13 अगस्त 2018 - छत्तीसगढ़ निर्वाचन: आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों में होगा ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों का उपयोग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्वाचन कर्मचारियों को मशीन के संबंध में प्रशिक्षण देने के निर्देश,इंद्रावती भवन में 21 एवं 22 अगस्त को कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

              रायपुर, 13 अगस्त 2018 - भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों का उपयोग करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने इस निर्णय के परिपे्रक्ष्य में निर्वाचन कार्य में लगने वाले समस्त शासकीय कर्मचारियों को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन की कार्य विधि से परिचित कराने शासकीय कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसी सिलसिले में नया रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष भवन (इंद्रावती भवन) में 21 और 22 अगस्त को कार्यालयीन समय में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। श्री साहू ने इस प्रशिक्षण में विभागाध्यक्ष कार्यालयों के शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मशीन की कार्यविधि की जानकारी कर्मचारियों को मिल सके।

        मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने व्हीव्हीपेट मशीन की विशेषताओं के संबंध में बताया कि मतदाताओं को उनके वोट की पुष्टि मशीन से निकलने वाली पर्ची से हो जाती है। यह पर्ची देखने के लिए व्हीव्हीपेट मशीन में सात सेकेण्ड तक उपलब्ध रहेगी। नियत समय के बाद यह पर्ची कटकर स्वमेव ड्रॉप बॉक्स में एकत्रित हो जाती है।

        श्री साहू ने यह भी बताया कि आम नागरिकों को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन के संबंध में जानकारी देने और उनमें जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। कार्य योजना के तहत प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में इस मशीन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के लिए रथ तैयार किए जा रहे हैं। रथों के जरिए सार्वजनिक स्थलों पर भी मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा और आम नागरिकों को मशीन की कार्य विधि के बारे में बताया जाएगा।

मतदाता सूचियों का ग्राम सभाओं और वार्डो मेें होगा सार्वजनिक वाचन अनिवार्य मतदान के लिए आम लोगों को दिलायी जाएगी शपथ
स्वतंत्रता दिवस और  गाँधी जंयती के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक वाचन करने और शपथ दिलाने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला कलेक्टरों को लिखा पत्र

 आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकायों के वार्डों में मतदाता सूचियों का सार्वजनिक वाचन किया जाएगा। मतदान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए ग्राम सभाओं और वार्डों में आम लोगों को शपथ भी दिलायी जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर व्यक्तिगत रूचि लेकर जनजागरूकता लाने की अपेक्षा की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अनिवार्य मतदान के संबंध में ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकायों में शपथ दिलाने के लिए क्रमशः पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल और नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री निरंजन दास को भी अलग से पत्र लिखा है।
    श्री साहू ने पत्र में निर्देशित करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की मूल मंशा ‘कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहें’ तथा ‘अधिक से अधिक मतदान हो’ की पूर्ति के लिए मतदाता सूचियों का सार्वजनिक वाचन एवं शपथ का आयोजन किया जाना है। पत्र में लिखा है कि आपके जिले की पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत विभिन्न पंचायत क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में निवासरत परिवारों के एक जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सदस्यों के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जाए, ताकि वे मताधिकार का उपयोग कर सकंे। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष आयु के हो चुके युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए और उन्हें प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मुख्य धारा में शामिल किया जाए। नये युवा मतदाता एक ओर जहां स्वयं जागरूक होकर भय मुक्त वातावरण में उत्साहपूर्वक मतदान के संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करेंगे, वहीं दूसरी ओर अन्य व्यक्तियों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र में निर्देशित किया है कि आगामी 15 अगस्त 2018 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में स्थानीय निवासियों में जागरूकता लाने के लिए शपथ दिलायी जाए और निर्वाचन नामावलियों का वाचन सबके सामने किया जाए। यह कार्रवाई गांधी जंयती 2 अक्टूबर 2018 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में भी किया जाना है।
    इसी प्रकार 15 अगस्त 2018 के परिप्रेक्ष्य में उस सप्ताह में किसी भी पूर्व निर्धारित कार्य दिवस को नगरीय निकायों के कार्यालयों अथवा वार्डो में स्थानीय लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने शपथ दिलायी जाए। निर्वाचक नामावलियों का वाचन भी वार्ड वासियों के समक्ष किया जाना प्रस्तावित है। यही कार्रवाई नगरीय निकायों के वार्डो में गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2018 के परिप्रेक्ष्य में एक बार फिर नगर वासियों के सामने सार्वजनिक रूप से करायी जाए। 
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के अंतर्गत सभी गांवो और शहरों में निर्धारित कार्यक्रमों और तिथियों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार और मुनादी करायी जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र में कलेक्टरों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्वाचन नामावलियों के वाचन, शपथ एवं दावा आपत्ति के संबंध में की गई कार्रवाईयों से अवगत कराने की निर्देश दिए है।

राज्यपाल श्री टंडन ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्री टंडन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री चटर्जी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है। श्री टंडन ने स्वर्गीय श्री चटर्जी के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!