Kisan Samridhdi Yojna Expanded To Surguja Area

Chhattisgarh Kisan Samridhdi Yojna
Applied To Vristichhaya Areas And 110 Devlopment Blocks
Rs 43000/- Grant For Tubewell And Pumps Installation
SC And ST Farmers Irrigation Financial Assistance Grants
Kisan Samridhdi Yojna Now In Srguja North Area Tribal Development Authority

Hindi Chhattisgarh News किसान समृध्दि योजना का दायरा बढ़ा
वृष्टिछाया क्षेत्रों सहित 110 विकासखंडों में लागू हुई योजना
नलकूप खनन व पम्प स्थापना के लिए मिलेगा 43 हजार रूपये का अनुदान
अनुसूचित जाति जनजाति किसानों को सिंचाई आर्थिक सहायता अनुदान
किसान समृध्दि योजना अब सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण में

रायपुर, 11 मई 2009 - राज्य शासन द्वारा किसानों के खेतों में नलकूप खनन कर पम्प स्थापित कर के सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए चलाई जा रही किसान समृध्दि योजना का दायरा बढ़ाकर उसे अब प्रदेश के 110 विकासखण्डों में लागू कर दिया गया है। योजना का दायरा बढ़ाकर छत्तीसगढ़ के वृष्टिछाया वाले 25 विकासखण्डों के साथ-साथ सभी 85 आदिवासी विकासखण्डों को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार किसानों को फसलों के लिए सिंचाई का पानी खेतों पर ही उपलब्ध कराने के उध्देश्य से किसान समृध्दि योजना अब प्रदेश के 110 विकासखण्डों में संचालित होगी। इन सभी विकासखंडों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप खनन और पम्प स्थापना पर कुल 43 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में मिलेगी। किसान समृध्दि योजना के अंतर्गत वर्ष 2007-08 में अनुसूचित जाति वर्ग के 945 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2488 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। वर्ष 2008-09 में दिसम्बर 2009 तक दो हजार 031 किसानों को उनके खेतों में नलकूप खनन एवं पम्प स्थापना के लिए आठ करोड़ 73 लाख रूपये अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार द्वारा पिछले छह वर्र्षों में इस योजना के तहत राज्य के 18 हजार 712 किसानों के खेतों में नलकूप खनन कर उन्हें फसलों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य शासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकासखण्डों, बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विकासखण्डों में किसान समृध्दि योजना के सभी प्रावधानों को लागू कर दिया है। उन्होंने बताया कि किसानों को अब इस योजना के तहत नलकूप खनन पर अधिकतम 18 हजार एवं पंप स्थापित करने पर अधिकतम 25 हजार रूपये की दर से कुल 43 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि किसान समृध्दि योजना में सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड मरवाही, गौरेला-1, गौरेला-2, कोरबा, कटघोरा, पोंडी-उपरोड़ा, पाली, करतला, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़, जशपुर, मनोरा, कुनकुरी, दुलदुला, फरसाबहार (तपकरा), बगीचा, कांसाबेल, पत्थलगांव, अंबिकापुर, बतौली, उदयपुर, लखनपुर, सीतापुर, मैनपाट, राजपुर, सूरजपुर, भैय्याथान, प्रेमनगर, रामानुजनगर, ओड़गी, प्रतापपुर, लुण्ड्रा, रामचन्द्रपुर, बलरामपुर, वाड्रफनगर, कुसमी, शंकरगढ़, भरतपुर, बैकुंठपुर, सोनहत, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां को शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवाासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विकासखण्डों गरियाबंद, छूरा, मैनपुर, सिहावा (नगरी), डौण्डी, मोहला, मानपुर, चौकी, जगदलपुर, लोहाण्डीगुड़ा, दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, बकावंड, कोण्डागांव, फरसगांव, केसकाल, माकड़ी, बड़ेराजपुर, दंतेवाड़ा, कुआकोण्डा, गीदम, कटेकल्याण, कोंटा, सुकमा, छिंदगढ़, कांकरे, चारामा, सरोना, भानुप्रतापपुर, दुर्गकोंदल, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, नारायणपुर, अबूझमाड़ (ओरछा), भोपालपट्टनम, उसूर, बीजापुर और भैरमपुर के किसानों को भी किसान समृध्दि योजना में शामिल कर लेने पर नलकूप खनन और पम्प स्थापना के लिए अब 43 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह योजना प्रदेश के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुईखदान, डोंगरगांव, बेरला, धमधा, दुर्ग, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, पण्डरिया, कवर्धा, बोड़ला, लोहारा, बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा, तिल्दा, कसडोल, बिलाईगढ़, मुंगेली, पथरिया, बिल्हा, तखतपुर विकासखण्डों में ही लागू थी।
Related terms - Chhattisgarh Farmer Development Plan, Farmer Prosperity Scheme, Planter Prosperity Plan, Cultivator Prosperity Scheme, Grower Prosperity Scheme, Chhattisgarh Farmer, Chhattisgarh Planter, Chhattisgarh Grower, Chhattisgarh Krishi, Chhattisgarh Grant, Chhattisgarh Assistance

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!