Chhattisgarh Live Stock Improvement Scheme

Benefit to more than a million and a half Chhattisgarh shepherd
Rs5/- incentive for Artificial insemination and gelding of animals

Raipur, May 11, 2009 – Chhattisgarh Animal husbandary department and Chhattisgarh veterinary has direct implementation schemes. Gramotthan Yojna (Village Development scheme) is being conducted for Poor shepherds and Pashupalak in Chhattisgarh to include them in economic activities based on animals and development of livestock.


Chhattisgarh Hindi News डेढ़ लाख से अधिक चरवाहे होंगे लाभांवित
पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और बधियाकरण पर प्रति पशु पांच रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी

रायपुर, 11 मई 2009 - छत्तीसगढ़ में पशुपालकों सहित गरीब चरवाहों को भी पशुधन विकास और पशुओं पर आधारित आर्थिक गतिविधियों में शामिल करने के उध्देश्य से ग्रामोत्थान योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पशु नस्ल सुधार कार्यक्रमों में स्थानीय चरवाहों को शामिल कर राज्य सरकार द्वारा उन्हें पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और देशी नाटों के बधियाकरण पर पांच रूपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यह योजना पिछले वित्तीय वर्ष 2008-09 में शुरू की गई है। राज्य शासन द्वारा जनवरी 2009 तक प्रदेश के दो हजार चरवाहों को एक लाख 40 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि इस योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है। योजना के तहत जनवरी 2009 तक 13 हजार पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान और 15 हजार देशी नाटो का बधियाकरण चरवाहों की सहायता से पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया है। ग्रामोत्थान योजना के तहत राज्य शासन द्वारा प्रदेश के एक लाख 67 हजार चरवाहों को इस कार्य में शामिल करने का लक्ष्य है। योजना के तहत राज्य शासन द्वारा पशु नस्ल सुधार कार्यो में तेजी लाने के लिए चरवाहों द्वारा गायों के कृत्रिम गर्भाधान के लिए उन्हें संस्थान में लाने पर पांच रूपये प्रति गर्भाधान की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। देशी नस्ल के नाटों के बधियाकरण कराने पर चरवाहों को प्रति नाट पांच रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पशु नस्ल सुधार द्वारा कृषकों की आमदनी में वृद्वि करने तथा कृषि कार्यो के लिए उन्नत किस्म के सक्षम व ताकतवर पशुओं का विकास करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कई पशुधन नस्ल सुधार योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में दुधारू पशु नस्ल सुधार योजना, गौ-सेवक योजना, उन्नत सांड वितरण योजना, ग्रामोत्थान योजना, ग्राम विकास योजना आदि शामिल है। इन योजनाओं के राज्य में पशुओं की नस्ल सुधार के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाएं तथा आवश्यकताओं को तीव्रता से पूरा किया जा रहा है। इन योजनाओं में सरकार के पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विभाग के साथ स्थानीय ग्रामीणों और चरवाहों को भी शामिल किया जा रहा है। दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जहां कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसी सभी पंचायतों में उन्नत नस्ल के सांडों का वितरण किया जा रहा है।

1 टिप्पणी:

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!