मेरिट में स्थान आरक्षण वालों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी वेबसाईट में ऑनलाइन अप्लाई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - कोरबा 18 अक्टूबर 19 - मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना : प्रोत्साहन राशि पाने पॉंच नवम्बर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिये जायेंगे आवेदन

 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत् कक्षा 10वीं एवं 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रता के अनुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके लिये विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पॉंच नवम्बर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाईट http://shiksha.cg.nic.in  तथा eduportal.cg.nic.in एवं छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in  के होम पेज एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा छ.ग. के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2019-20 अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर छ.ग. के द्वारा मेरिट सूची जारी किया गया है, जिसके तहत CGBSE, CBSE एवं ICSE बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ST/SC  वर्ग से मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को पात्रतानुसार निर्धारित लक्ष्य सीमा में भुगतान किया जावेगा, जिसके अंतर्गत मेरिट सूची के पात्र विद्यार्थियों का अवेदन पत्र वर्तमान अध्ययनरत् विद्यालय/महाविद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-कोरबा में जमा किया जाना निर्धारित है। विद्यार्थियों अथवा पालक गण, योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु जिलावार/कक्षावार /वर्गवार/बोर्डवार मेरिट सूची, योजना की जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

कोरिया : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चिन्हित विद्यार्थियों से 2 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चिन्हित विद्यार्थियों से 2 नवंबर तक समस्त प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन जिला षिक्षा कार्यालय में आमंत्रित किये गये हैं। चिन्हित 28 विद्यार्थियों को 15 हजार रूपये प्रति विद्यार्थी की मान से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

कक्षा 10 वीं हेतु सरस्वती षिषु मंदिर बड़ा बाजार चिरमिरी के मोहनिष कुर्रे, षासकीय हाईस्कूल आमाडांड के आदित्य, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखार की कलावती, सरस्वती षिषु मंदिर चरचा कालरी के अनिष कुमार, आदर्ष सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की षबनम पैकरा, सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोका के परवेष कुमार सिंह, एकलव्य संयुक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडीडीह की अनुगृहीता बखला एवं दुर्गा सिंह, गोविन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर के जसवंत एवं पिंकी सिंह, विजय इंग्लिष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के सिनरैला दास, ज्योति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुग्ला की मनिशा लकड़ा, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिषुनपुर की निषा पैकरा, षासकीय आजाक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ की दुर्गा सिंह, षासकीय हाईस्कूल रजौली के राहुल कुमार और डीएव्ही पब्लिक स्कूल झिलमिली के तुशार षर्मा का चयन मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया गया है।

कक्षा 12वीं हेतु यमुना प्रसाद षास्त्री स्कूल खोंगापानी के विकास कुमार, सेसन मेमो.इंग्लिष मीडियम चरचा कालरी की परवीन किरन, षासकीय आजाक हाईस्कूल बरदिया की सुमन, सेंट जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल झगराखांड के दिलीप सिंह, षासकीय हाईस्कूल कुंवारपुर के बैजनाथ सिंह, आदर्ष सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की जसटीन एक्का, विनय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोका की अन्नू सिंह, बीआर सरस्वती षिषु मंदिर खरवत के अंकित कुमार, षासकीय हाईस्कूल कटगोड़ी की निषा सिंह, षासकीय आजाक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछौड़ की सपना सिंह, केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के जीवन लाल रोहितास और जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर की जागृति राज का भी चयन मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!