Workshop cum training of all returning officers of the state

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन: प्रदेश के सभी रिटर्निंग ऑफिसरों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण  : निर्वाचन नियमों के संचालन से हो रहे प्रशिक्षित
रायपुर 03, अक्टूबर 2018
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आज 3 अक्टूबर को प्रातः  9.30  बजे से प्रदेश के  सभी 27 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की कार्यशाला- प्रशिक्षण सह बैठक  का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला-प्रशिक्षण सह बैठक रायपुर के नये सर्किट हाउस के  ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही है ।
    इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण में आये सभी 90 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन के नियमों के संचालन से प्रशिक्षित हो रहे हैं। कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारती दासन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई, श्रीमती पदमिनी भोई साहू उपस्थित हैं। इस अवसर पर सभी 27 जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर केन्द्रित कर चलायी जा रही गतिविधियों के संबंध में प्रदर्शनी भी न्यू ऑडिटोरियम परिसर में लगाई गई है ।

विधानसभा निर्वाचन: प्रदेश के सभी रिटर्निंग ऑफिसरों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित : निर्वाचन की घोषणा के साथ ही सभी गठित टीम हो जाएं सक्रिय: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू
सुबह साढ़े नौ बजे से देर शाम तक चली मैराथन बैठक

    रायपुर, 3 अक्टूबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। प्रदेश में सुगम, सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन के लिए सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न निगरानी टीमों का गठन किया गया है। ये सभी टीम आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय हो जाएं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आज यहां राजधानी रायपुर के नये सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में प्रदेश के सभी 27 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की कार्यशाला-प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया।
    कार्यशाला सह प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों और जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व और आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में प्रजेन्टेशन और विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में आदर्श आचरण संहिता का पालन, अभ्यर्थियों के नामांकन, निर्वाचन व्यय की निगरानी तथा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।
    रिटर्निंग ऑफिसरोें की बैठक में विधानसभा निर्वाचन के सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा ने निर्वाचन के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों और दूसरे राज्यों से आने वाले पुलिस बल के लिए प्रारंभिक तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने रेलवे, खाद्य विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और विमानन विभाग से जरूरी समन्वय कर सुरक्षा बलों के भोजन, आवास एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
    कार्यशाला में मास्टर टेªनर्स ने रिटर्निंग ऑफिसरों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी करने, मतदाता सूची में संशोधन, मतदान दलों को मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी, ईव्हीएम कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के इस्तेमाल में जरूरी सावधानियों, मतदान केंद्र में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में ईव्हीएम के मॉक-पोल, माइक्रो आब्जर्वर के कार्यों तथा प्रशासनिक वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

दिन भर चली कार्यशाला के बाद रिटर्निंग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की ली गई परीक्षा

    विधानसभा निर्वाचन 2018 को सफलतापूर्वक, निष्पक्षतापूर्वक ढंग से निष्पादित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्टिफिकेशन कोर्स की ट्रेनिंग के पश्चात् रिटर्निंग आफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की परीक्षा ली गई।
    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सुगम, सुघ्घर और समावेशी थीम पर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी सिलसिले में आयोग के निर्देशानुसार इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रूप में ऐसे रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल हुए, जो पूर्व में किन्हीं कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे अथवा ऐसे रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिन्होंने पूर्व में सर्टिफिकेशन कोर्स की टेªनिंग नहीं ली थी या फिर स्थानांतरण से नये स्थान में पदस्थ हुए हैं। आज आयोजित प्रशिक्षण-कार्यशाला सह बैठक के बाद रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की यह महत्वपूर्ण परीक्षा ली गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारती दासन ने परीक्षा शुरू होने के पूर्व परीक्षा में शामिल रिटर्निंग आफिसरों और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को आवश्यक हिदायतें दी तथा इस परीक्षा के नियम-कायदों के बारे में अवगत कराया।
    सुबह साढ़े नौ बजे से देर शाम तक लगातार मैराथन ढंग से चले इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण-कार्यशाला सह बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारती दासन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई, डॉ. के.आर.आर. सिंह, श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत वर्मा, श्री पुलक भट्टाचार्य और मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी कार्यालय में निर्वाचन कार्य से संबंद्ध अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!