छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदाताओं को जागरूक कर रहा जश-प्रण
जशपुर 30.09.2018
छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय बाहुल्य जशपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जशपुर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत संचालित इस मतदाता जागरूकता अभियान का नाम ''जश-प्रण" दिया गया है। जश प्रण अभियान 14 अगस्त को प्रारम्भ किया गया ।
जश प्रण के तहत विभिन्न अवसरों पर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है । इसी तारतम्य में 15 सितंबर को "हम तैयार हैं" अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जशपुर के 3000 से भी अधिक युवा मतदाताओं के द्वारा ''जश-प्रण चक्र" बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। ये कार्यक्रम विशेषतौर पर महाविद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं पर केंद्रित रहा जिनका नाम इस वर्ष मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
29 सितम्बर को जशपुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कांसाबेल ब्लॉक मुख्यालय में जश प्रण अंतर्गत "स्वीप संगिनी तिहार" का आयोजन कर यह दिन पूर्णतः महिलाओं को समर्पित किया गया जो कि ऐतिहासिक रहा । "स्वीप संगिनी तिहार" में 5000 से भी अधिक महिला स्व सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने स्वीप संगिनी की आकृति बनाई और मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। इस आयोजन में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने शपथ भी ली कि वे मतदान अवश्य करेंगी साथ ही 10 लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित भी करेंगी । "जश प्रण संगिनी तिहार" में सम्मिलित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जश प्रण कलश यात्रा निकाल कर स्वीप गतिविधियों को लोगो तक पहुंचाने का सार्थक कार्य किया है।
*जश-प्रण* अभियान के तहत राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आये बारह सौ से भी अधिक खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने रणजीता स्टेडियम में एकत्र होकर प्रदेश के 27 जिले के मतदाताओं से मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया ।
जशपुर जिले में जश प्रण स्वीप गतिविधियों के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश प्रण स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया, जिले के सभी विकास खंड मुख्यालय में होर्डिंग्स लगाए गए। इसके अलावा 17अगस्त से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया एवं महिला, युवा,कृषक, श्रमिक, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर आदिम जनजातियों के लिए शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया गया। रक्षा बंधन का पर्व भी जशपुर जिले में जश बंधन के रूप में मनाया गया जिसमें मतदाताओं को जश प्रण धागा बांध कर मतदान करने का संदेश दिया गया।
जिले के सभी विधानसभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दिव्यांग मितान चिन्हांकित किए गए है जो कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में मदद करेंगे। दिव्यांगजनो को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दिव्यांग एंबेसडर भी नियुक्त किए गए है तथा जिले का स्वीप एंबेसडर श्री विजय कुजूर, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी को बनाया गया है। 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खंड स्तर पर दिव्यंगों के लिए खेल कूद प्रतियोगता आयोजित की गई।
जिले के सभी विधानसभाओ के सभी मतदान केंद्रों में साप्ताहिक हाट बाजारों और ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को गीत संगीत एवं कलाजत्था के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और शपथ दिलाई जा रही है।जिले के महाविद्यालय, विद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन सतत किया जा रहा है। महाविद्यालय के युवा मतदाताओ को जागरूक करने के लिये छात्र छात्रओं के द्वारा रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग आदि बनाई जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्थानों पर ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जशपुर 30.09.2018
छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय बाहुल्य जशपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जशपुर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत संचालित इस मतदाता जागरूकता अभियान का नाम ''जश-प्रण" दिया गया है। जश प्रण अभियान 14 अगस्त को प्रारम्भ किया गया ।
जश प्रण के तहत विभिन्न अवसरों पर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है । इसी तारतम्य में 15 सितंबर को "हम तैयार हैं" अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जशपुर के 3000 से भी अधिक युवा मतदाताओं के द्वारा ''जश-प्रण चक्र" बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। ये कार्यक्रम विशेषतौर पर महाविद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं पर केंद्रित रहा जिनका नाम इस वर्ष मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
29 सितम्बर को जशपुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कांसाबेल ब्लॉक मुख्यालय में जश प्रण अंतर्गत "स्वीप संगिनी तिहार" का आयोजन कर यह दिन पूर्णतः महिलाओं को समर्पित किया गया जो कि ऐतिहासिक रहा । "स्वीप संगिनी तिहार" में 5000 से भी अधिक महिला स्व सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने स्वीप संगिनी की आकृति बनाई और मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। इस आयोजन में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने शपथ भी ली कि वे मतदान अवश्य करेंगी साथ ही 10 लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित भी करेंगी । "जश प्रण संगिनी तिहार" में सम्मिलित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जश प्रण कलश यात्रा निकाल कर स्वीप गतिविधियों को लोगो तक पहुंचाने का सार्थक कार्य किया है।
*जश-प्रण* अभियान के तहत राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आये बारह सौ से भी अधिक खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने रणजीता स्टेडियम में एकत्र होकर प्रदेश के 27 जिले के मतदाताओं से मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया ।
जशपुर जिले में जश प्रण स्वीप गतिविधियों के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश प्रण स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया, जिले के सभी विकास खंड मुख्यालय में होर्डिंग्स लगाए गए। इसके अलावा 17अगस्त से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया एवं महिला, युवा,कृषक, श्रमिक, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर आदिम जनजातियों के लिए शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया गया। रक्षा बंधन का पर्व भी जशपुर जिले में जश बंधन के रूप में मनाया गया जिसमें मतदाताओं को जश प्रण धागा बांध कर मतदान करने का संदेश दिया गया।
जिले के सभी विधानसभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दिव्यांग मितान चिन्हांकित किए गए है जो कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में मदद करेंगे। दिव्यांगजनो को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दिव्यांग एंबेसडर भी नियुक्त किए गए है तथा जिले का स्वीप एंबेसडर श्री विजय कुजूर, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी को बनाया गया है। 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खंड स्तर पर दिव्यंगों के लिए खेल कूद प्रतियोगता आयोजित की गई।
जिले के सभी विधानसभाओ के सभी मतदान केंद्रों में साप्ताहिक हाट बाजारों और ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को गीत संगीत एवं कलाजत्था के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और शपथ दिलाई जा रही है।जिले के महाविद्यालय, विद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन सतत किया जा रहा है। महाविद्यालय के युवा मतदाताओ को जागरूक करने के लिये छात्र छात्रओं के द्वारा रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग आदि बनाई जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्थानों पर ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें