सीजी राज्यपाल आनंदीबेन शपथ गार्ड ऑफ ऑनर CG Rajyapal Oath Taking Guard of Honor

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 15 अगस्त 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को आज यहां छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वामी विवेकानंद विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के राजभवन आगमन पर  मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के राजभवन आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

दिवंगत राज्यपाल श्री टंडन को इंद्रावती भवन में विनम्र श्रद्धांजलि
राज्य सरकार के नया रायपुर स्थित विभिन्न विभागों के  संचालनालय (इंद्रावती भवन) में आज अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामदास जी टंडन को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली
 रायपुर, 15 अगस्त 2018 - मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में एक सादगी पूर्ण कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रभार के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में राज्यपाल श्रीमती पटेल के परिजन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का श्री अजय सिंह ने वाचन किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री नीलमचन्द सांखला, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विक्रम सिसोदिया, संचालक जनसंपर्क श्री चन्द्रकांत उइके, विधि सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी एवं उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

सरकारी अधिकारी -कर्मचारी भी लेंगे अनिवार्य मतदान की शपथ : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
 प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यालयों में 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किसी भी एक कार्य दिवस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अनिवार्य मतदान के संबंध में शपथ दिलायी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह को पत्र लिखकर शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान के संबंध में शपथ दिलाने का आग्रह किया है।
    श्री साहू ने पत्र में लिखा है - भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि आगामी सभी चुनावों में राज्य शासन के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिवार के ऐसे सदस्यों जिनकी आयु एक जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष पूरी हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किए जाएं, ताकि वे उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकंे। निर्वाचन आयोग यह भी अपेक्षा करता है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अपना नैतिक दायित्व समझते हुए स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिवार के सदस्यों और दिव्यांग मतदाताओं सहित आम नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
    पत्र में यह भी लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के बाद के सप्ताह (16 अगस्त से 23 अगस्त) के किसी एक कार्य दिवस में समस्त विभागों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा निगम-मंडल कार्यालयों में मतदान जागरूकता के तहत अधिकारियों - कर्मचारियों को शपथ दिलायी जाना प्रस्तावित है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र में मुख्य सचिव से शपथ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सर्वसंबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!