In New colonies of Chhattisgarh solar energy lighting mandatory
Must install solar energy Based hot water plant
Colony development permit will be issued after fulfilling the conditions
Raipur, Chhattisgarh, October 13, 2009 - The country's first state Chhattisgarh will, where solar energy system with the objective of popularizing the state government more than two hectares to be developed in the colonies Rkbe Plant Now Solar Path Light (Solar Street Light) system of compulsory have.
Chhattisgarh Solar Energy Hindi News Below :-
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य
नई कॉलोनियों में सौर ऊर्जा प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य
सौर ऊर्जा आधारित गर्म जल संयंत्र भी लगाना होगा
शर्तें पूरी करने पर ही मिलेगी कालोनी विकसित करने की अनुज्ञा
रायपुर, छत्त्तीसगढ़, 13 अक्टूबर 2009 - छत्त्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां सौर ऊर्जा प्रणाली को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने दो हेक्टेयर से अधिक रकबे में विकसित होने वाली कॉलोनियों में अब सौर पथ प्रकाश संयंत्र (सोलर स्ट्रीट लाईट) की व्यवस्था अनिवार्य कर दी है।
इस प्रकार की कॉलोनियों में सड़क और खुले क्षेत्रों के लिए की जाने वाली कुल प्रकाश व्यवस्था में से 25 प्रतिशत प्रकाश व्यवस्था सौर-पथ प्रकाश संयंत्रों के जरिए की जाएगी। इन कॉलोनियों के भवनों और मकानों में सौर ऊर्जा आधारित गर्म जल संयंत्र की स्थापना का प्रावधान भी करना होगा।
राज्य शासन के नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय ने इस आशय का परिपत्र अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को जारी कर दिया है और संबंधित कॉलोनियों में इन शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
परिपत्र में कहा गया है कि इन शर्तों को पूरा करने पर ही नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से कॉलोनी विकसित करने की स्वीकृति (अनुज्ञा) प्रदान की जाएगी।
परिपत्र में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 एवं छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 1984 के प्रावधानों के तहत् दी जाने वाली अनुज्ञा में शर्तों के साथ भवनों एवं आवासों में सौर ऊर्जा संचालित गर्म जल संयंत्रों की स्थापना का प्रावधान भवन के प्रकार के अनुरूप किया जाए, ताकि ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कॉलोनियों में सौर ऊर्जा प्रणाली को अनिवार्य करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा। अभिकरण द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में पिछले वर्ष लगभग सात सौ करोड़ रूपए की बिजली की बचत की गयी है। राजधानी रायपुर में माना विमान तल से जी.ई. रोड तक लगभग तीन हजार सौर पथ प्रकाश (सोलर स्ट्रीट लाईट) संयंत्र लगाए गए हैं। इसके अलावा बस्तर संभाग के जगदलपुर, गीदम, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा शहर में भी लगभग दो हजार सौर ऊर्जा पथ प्रकाश संयंत्रों की स्थापना अभिकरण द्वारा की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
Bastar News
Bijapur News
Bilaspur News
Dhamtari News
Durg News
Janjgir-Champa News
Jashpur News
Kabirdham News
Korba News
Korea News
Mahasamund News
Narayanpur News
North Bastar News
Raigarh News
Raipur News
Rajnandagon News
South Bastar News
Surguja News
Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें