छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - रायपुर, 01 नवम्बर 2018 मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने किया शुभारम्भ
एप और वेब में निर्वाचन दल के पल-पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी
विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न दल सी-टॉप्स (सी-टी.ओ.पी.पी.एस) एप के माध्यम से जुड़े रहेंगे और उनकी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ. पी. रावत ने आज एक नवम्बर को इस एप का शुभारम्भ किया।छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर (सी-टॉप्स) एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक, सी-टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप के जरिये अपडेट होते रहेंगे। सेक्टर ऑफिसर तक इस एप से जुड़े रहेंगे।
इस एप के माध्यम से निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी। इस एप में मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग की गई है। मतदान दल के निर्वाचन के लिए रवाना होने से लेकर वापस आने तक हर गतिविधि अपडेट होती रहेगी। मतदान दल का रूट चार्ट भी इसमें दर्ज होगा। सी-टॉप्स के माध्यम से मतदान केंद्र में हो रहे मतदान और वहाँ पर मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिलेगी। सी-टॉप्स एप छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक सोसाइटी (चिप्स) द्वारा तैयार किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन.एन. बुटोलिया छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और निर्वाचन कार्य से जुड़े उच्चाधिकारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की सार्थक पहल: श्री ओ. पी. रावत : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित रंगोली की सराहना
मतदाता जागरूकता के लिए विविध आयोजनों के साथ
सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बताया उपयोगी
रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओम प्रकाश रावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में मतदाता जागरूकता के तहत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की है। उन्होंने नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आज प्रदेश के सभी संभागों के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक के पहले मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयासों को दर्शाती रंगोली का अवलोकन किया।
इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा एवं श्री अशोक लवासा समेत भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए सभी आयुक्तों को बताया कि प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत विविध रोचक कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मतदाता जागरूकता रैली, पेंटिंग, मानव श्रृंखला, स्कूल, कॉलेज स्तर पर भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिया, पंचायत और ग्राम स्तर पर भी नुक्कड़ नाटक और कला जत्था के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष तौर पर केंद्रित किया जा रहा है।
श्री साहू ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर युवा मतदाताओं को केन्द्रित करने के साथ सभी आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। श्री रावत ने इन प्रयासों की बेहद सराहना की। उन्होंने शत -प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं हेतु सोशल मीडिया के प्रयोग को उपयोगी और शानदार माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी बेहतर काम किया जा सकता है।
विधानसभा सभा निर्वाचन -2018 : भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया मार्गदर्शन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री आ.े पी. रावत ने आज एक नवम्बर को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने अपने सुझाव दिया। कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, ईव्हीव्हीएम-व्हीव्हीपैट और निर्वाचन व्यय निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी इस बैठक में चर्चा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें अपेक्षित मार्गदर्शन भी दिया गया।
बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की...
रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत ने बैठक में कमिश्नरों, कलेक्टरों, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।