Closing on 3 November Chief Lokayukta TP Sharma will be the chief guest

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव का होगा समापन 3 नवंबर को: प्रमुख लोकायुक्त श्री शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
रंगारंग कार्यक्रमों से सजेगी सांस्कृतिक संध्या
तृतीय लिंग समुदाय के कलाकार पेश करेंगे भरतनाट्यम, कत्थक और छत्तीसगढ़ी नृत्य
मुंबई के प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री शान का गायन होगा मुख्य आकर्षण

रायपुर, 02 नवम्बर 2018  प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कल 3 नवंबर को यहां ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन किया गया है। समापन समारोह शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियों से सुसज्जित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेंगे। मुख्य आकर्षण मुंबई के मशहूर पार्श्व गायक श्री शान का गायन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत तृतीय लिंग (थर्डजेंडर) समुदाय के कलाकारों की प्रस्तुतियों से होगी। ये कलाकार भारत नाट्यम, कत्थक और छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकार आनंद मंगलम समूह नृत्य, अवनद्ध कुटप, तालवाद्य और स्वर प्रयास के कार्यक्रम देंगे। हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक श्री शान विभिन्न फिल्मों के लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति देंगे। 

Women of Gujarati society Cooperate TB disease control in the state

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया गुजराती समाज की महिलाएं प्रदेश में टी.बी. रोग नियंत्रण में सहयोग करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल
रायपुर, 02 नवम्बर 2018 प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से गुजराती समाज की महिलाओं से प्रदेश में टीबी रोग नियंत्रण में सहयोग करने का आग्रह किया है। गुजराती समाज का महिला प्रतिनिधिमण्डल गत दिवस राजभवन में राज्यपाल से सौजन्य भेंट के लिए आया था। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि टीबी रोग का प्रमुख कारण विशेष कर बच्चों में पोषणयुक्त आहार की कमी है। यदि इन बच्चों को प्रोटीनयुक्त अच्छा भोजन मिले तो वे तीन-चार माह में ही इस रोग से उबर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सम्पन्न परिवारों का दायित्व है कि हम ऐसे बच्चों को रोग से छुटकारा पाने में मदद करें। इसके लिए राज्यपाल ने अपने घर के आस-पास के टीबी ग्रस्त बच्चे की पहचान कर उन्हें पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाएं ऐसे एक बच्चे के लिए फल, चना, अन्य प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध करा सकती है। उनके परिवारजनों से सप्ताह-पखवाड़े में एक बार मिलकर उस बच्चे की स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ले सकती है। उन्हें स्वच्छता की समझाइश दे सकती है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर उनके द्वारा इस दिशा में मध्यप्रदेश में किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी। वहां ऐसे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए उनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इन छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण में एक बड़ी संख्या में छात्राओं का हीमोग्लोबिन प्रतिशत काफी कम पाया गया। अब इनके स्वास्थ्य सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। सालभर इन्हें पोषण युक्त आहार देकर पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा और इन छात्राओं के अभिभावकों को भी सलाह दी जायेगी।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 6 से 8 नवंबर को ओपन हाउस के दौरान राजभवन भ्रमण का आमंत्रण दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को गुजरात में अपने मंत्रित्वकाल में सच्ची घटनाओं पर आधारित स्वलिखित 32 कहानियों की पुस्तक भी भेंट की।
राज्यपाल के आव्हान से प्रेरित होकर गुजराती समाज महिला प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से टीबी ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सुधार के लिए गोद लेना स्वीकार किया। वे शीघ्र ही चयनित बच्चों की जानकारी राजभवन को प्रेषित करेंगी।
प्रतिनिधिमण्डल में गुजराती ब्रम्ह समाज की श्रीमती प्रेरणा भाटिया, खेड़ावाल समाज की श्रीमती राजलक्ष्मी सेलट और दीन दयाल उपाध्याय नगर रायपुर की गुजराती समाज की महिला प्रतिनिधि और समाज की अन्य महिलाएं शामिल थीं।

Gujarat cultural team met courtesy of Governor

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल से गुजरात के सांस्कृतिक दल ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर, 02 नवम्बर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज सुबह यहां राजभवन में गुजरात के सांस्कृतिक दल ‘पनघट कला केन्द्र’ के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री भाविन पटेल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में उनके द्वारा गणेश स्तुति, गरबा और अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है। राज्यपाल ने राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में उनकी प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Nilesh Kumar Mahadev Kshirsagar new Commissioner Raipur Municipal Corporation: Election 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को आयुक्त, रायपुर नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार
            रायपुर. 02 नवम्बर 2018

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल को स्वास्थ्गत कारणों से अवकाश स्वीकृति की अनुमति दी गई है। श्री बंसल की अवकाश अवधि में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ आयुक्त, नगर पालिक निगम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य शासन द्वारा आज मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

Dr. Kamalpreet Singh, new Excise Secretary and Commissioner: Election 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : डॉ. कमलप्रीत सिंह नए आबकारी सचिव एवं आयुक्त
रायपुर. 02 नवम्बर 2018 राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. कमलप्रीत सिंह को सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आयुक्त, आबकारी तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार उनके पास सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त, सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक उपक्रम विभाग और पेंशन निराकरण समिति के प्रभार यथावत रहेंगे।

      भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री देवी दयाल सिंह, सचिव (आबकारी एवं पंजीयन), आयुक्त, आबकारी विभाग, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन, सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Telibandha Marine Drive of capital Raipur shines brightly after polling festival

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदान दीपोत्सव से जगमगा उठा राजधानी रायपुर का तेलीबांधा तालाब
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने युवाओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई

रायपुर, एक नवम्बर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत आज रात यहां मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ के तहत राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक तेलीबांधा तालाब किनारे आयोजित मतदान दीपोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मतदान दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रावत ने वहां उपस्थित हजारों लोगों को बिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदान दीपोत्सव के तहत करीब छह हजार युवाओं ने दीप जलाकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया। श्री रावत ने वहां दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया और उनकी सराहना की। मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के स्कूल, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ सहित एन.जी.ओ., कौशल विकास प्राधिकरण और लाइवलीहुड कॉलेज के युवा इसमें शामिल हुए।

कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन और श्री चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा और श्री धीरेन्द्र ओझा तथा आयोग के प्रधान सचिव श्री एन.एन. बुटोलिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य अतिथियों ने मतदान गुब्बारे छोड़कर शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत उनकी कलाईयों पर मतदान बैंड बांधकर किया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रंगोली तथा पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। मोर रायपुर क्लब के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान अवश्य करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर एक वोटिंग जोन भी बनाया गया जहां ईव्हीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कला जत्था दल द्वारा मतदान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया। एक दिव्यांग छात्र बप्पा राव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत का पोट्र्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया गया। दिव्यांग छात्रा सुश्री कविता पाठक द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

Governor released book Financial inclusion in local self-government'

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा ’स्थानीय स्वशासन में वित्तीय समावेशन’ पुस्तक का विमोचन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा लिखित ’स्थानीय स्वशासन में वित्तीय समावेशन’ का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक स्थानीय स्वशासन इकाइयों, आमजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक के संबंध में जानकारी देते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि संविधान की 11वीं और 12वीं अनुसूची के अंतर्गत पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और नगरीय क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकार प्रदान किये गये हैं। स्थानीय स्वशासन की जिम्मेदारियों को पूरा करने क लिए उन्हें 14वें वित्त आयोग द्वारा शत्प्रतिशत अनुदान किये जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अनुदान प्राप्ति, विकास योजनाओं का निर्माण अनुदान के उपयोग, योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के संबंध में व्यापक प्रावधान किये गये हैं। आयोग द्वारा यह भी अनुशंसा की गई है कि अनुदान का दुरूपयोग करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और नगरीय निकायो को चैदहवें वित्त आयोग के प्रावधानों की जानकारी होना आवश्यक यह पुस्तक मेें चैदहवें वित्त आयोग और शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों को शमिल करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में पांच वर्षों में स्थानीय स्वशासन को प्राप्त होने वाले मूल अनुदान एवं कार्य निष्पादन अनुदान व उसके प्रावधानों का भी उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर राजभवन के विधि सहलाहकार श्री एन.के. चंद्रवंशी, राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अशोक देसाई, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, राज्यपाल के द्वय परिसहाय श्री अनंद श्रीवास्तव, भोजराज पटेल, श्रीमती रमा जायसवाल, सुश्री अपराजिता जायसवाल उपस्थित थे।  

Governor inaugurates three-day Rajyotsava 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने किया तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ
     रायपुर, 01 नवम्बर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ किया। राज्य निर्माण के अठारह वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन राज्य शासन द्वारा ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राष्ट्रगान के साथ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, सी.के. खेतान और सुनील कुजूर, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने शुभारंभ सत्र के पहले परिसर में बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को भी देखा और शिल्पकारों के हाथों के हुनर की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Rajyotsav 2018: Governor observes handicraft exhibition at Shilpgram

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव 2018 : राज्यपाल ने शिल्पग्राम में किया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर आज शाम यहां तीन दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजन स्थल पर बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने बेलमेटल, काष्ठशिल्प, मिट्टी शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों के विभिन्न स्टालों में शिल्पकारों से मिलकर उनके हाथों की हुनर की तारीफ की। श्रीमती पटेल ने शिल्पकारों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि राज्योत्सव 2018 का आयोजन राजधानी रायपुर से लगे हुए ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राज्यपाल के साथ मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, अमिताभ जैन, सी.के. खेतान, सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती ऋचा शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 

Chhattisgarh state formation is the biggest memorable event of 21st century in independent India

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण स्वतंत्र भारत में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
सबले बढ़िया छत्तीसगढ़ि़या: छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव-2018 का किया शुभारंभ

रायपुर, 01 नवम्बर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 18वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर आज शाम यहां राज्य शासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने निकटवर्ती ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण स्वतंत्र भारत के इतिहास में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना है।

 श्रीमती पटेल ने कहा - अपनी स्थापना की अठारहवीं वर्षगांठ मनाता हुआ छत्तीसगढ़ अब वयस्क हो गया है और देश की तरक्की में कंधा से कंधा मिला कर भागीदार बन रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए चित्रकोट, तीरथगढ़, कांगेर घाटी, मैनपाट का उदाहरण दिया। श्रीमती पटेल ने राज्य को भरपूर प्राकृतिक संसाधनों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वन संपदा, जैव विविधता और अच्छे पर्यावरण की मिसाल है। उन्होंने लोगों से छत्तीसगढ़ की इन विशेषताओं को बनाए रखने का आव्हान किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की 18वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा- अठारह साल की उम्र युवावस्था की दहलीज में पहला कदम रखने की होती है। इस आयु में युवाओं को मत प्रदान करने का हक मतलब लोकतंत्र में सहभागिता निभाने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रदेश की जनता से देश के विकास में सहभागी होने का आव्हान किया। राज्यपाल ने राज्योत्सव स्थल में स्थापित शिल्पग्राम में कलाकारों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन निश्चित तौर पर देश में इक्कीसवीं सदी की सबसे बड़ी घटना में से एक थी। राज्य निर्माण को उसी भावना और ऊर्जा को याद करने के लिए राज्योत्सव मनाया जाता है। उन्होंने राज्योत्सव को राज्य निर्माण और राज्य के गौरवगान का उत्सव निरूपित किया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने ‘सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया’ नारा सुना था। यहां आकर देखा कि लोग यहां उसे जीते हैं। छत्तीसगढ़ के रहवासियों के रग-रग में सरलता, सहजता, लगनशीलता, निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम की भावना समाई है। श्रीमती पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की कि जिन उद्देश्यों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, वह उन उद्देश्यों को पूरा करने में अग्रसर है। आज प्रदेश में स्थापना के बाद से चहुंमुखी विकास हुआ है। शिक्षा प्रतिशत बढ़ा है, उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थान खुले हैं। शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। नये उद्योग धंधे खुले हैं, जिसका सीधा असर प्रति व्यक्ति आय पर पड़ा है, जो पहले की तुलना में काफी बढ़ी है। महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है और यहां की बेटियों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। महर्षि वाल्मिकी और लवकुश की जन्मभूमि यहीं है। बाबा गुरू घासीदास की जन्मभूमि, तपोभूमि और कर्मभूमि भी छत्तीसगढ़ प्रदेश रहा है। कृष्ण भक्त संत वल्लभाचार्य यही पैदा हुए थे। प्राचीनकाल से ही छत्तीसगढ़ को सभी धर्मों का घर बताते हुए उन्होंने कहा कि सिरपुर में उत्खनन में हिन्दु, जैन मन्दिरों, बौद्ध मठ और स्तूप प्राप्त होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को देश में विशिष्ट स्थान होना बताते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि लोक गीतों में प्रकृति की छाप और काम के प्रति समर्पण दिखाई देता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य करमा, गौर, सरहुल, सुआ, पंथी आदि का भी जिक्र अपने उद्बोधन में किया।

इसी तरह माटी में रची-बसी लोकशिल्प, बेलमेटल, ढोकरा शिल्प, कोसा वस्त्र आदि का जिक्र करते हुए कहा कि राज्योत्सव जैसे कार्यक्रमों से कलाकारों का अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिलता है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उन्होंने दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को शामिल करने की आवश्यकता जताई ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिभा सामने आ सके। राज्यपाल ने कलाकारों की कलाकृृति को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता जताई।

राज्यपाल ने कहा कि परमात्मा और प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को जो वरदान दिए हैं, यहां के निवासी उन्हें सहेजने और उसे अपना जीवन संवारने में सफल हुए हैं। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात में लोकार्पित सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति ‘एकता की प्रतिमा’ को राष्ट्र का गौरव बताया। श्रीमती पटेल ने कहा- आजादी के  आंदोलन में सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया था, मगर उसे भुला दिया गया है। सरदार पटेल की यह प्रतिमा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद दिलाती है। लौह पुरूष सरदार पटेल ने आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी अदम्य इच्छाशक्ति के कारण ही आज हमारा देश एकता और अखण्डता के सूत्र में बंधा है। स्टेच्यू आॅफ यूनिटी सरदार पटेल के प्रति समर्पित एक ऐसा स्मारक है, जो पूरे राष्ट्र को राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा देता रहेगा। श्रीमती पटेल ने स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की विशेषताओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़वासी इस स्मारक को देखने के लिए अवश्य गुजरात जाएं और एकता के प्रतीक चिन्ह से प्रेरणा लें।

शुभारंभ समारोह में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, श्री आर.पी. मण्डल, श्री सी.के. खेतान, श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा तथा शासन-प्रशासन के अधिकारीगण थे। राज्योत्सव में आज पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में बस्तर बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत गुजरात के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया। पाश्र्वगायिका सुश्री नीति मोहन और उनकी टीम ने भी गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Colorful cultural events at Rajyotsav 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव 2018 : राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
     रायपुर, एक नवम्बर 2018

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 के प्रथम दिवस कीसांस्कृतिक संध्या में आज मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के समक्ष विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले बस्तर बैण्ड के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत गुजरात के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया। पाश्र्वगायिका सुश्री नीति मोहन और उनकी टीम ने भी गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, श्री आर.पी. मण्डल, श्री सी.के. खेतान, श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा तथा शासन-प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Garba dance One India Great India in Rajyotsav

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 01 नवम्बर 2018

राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम तूता (अटलनगर) में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आज गुजरात राज्य के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया।

निर्वाचन कार्य की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - रायपुर, 01 नवम्बर 2018 मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने किया शुभारम्भ
एप और वेब में निर्वाचन दल के पल-पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी   

 विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न दल सी-टॉप्स (सी-टी.ओ.पी.पी.एस) एप के माध्यम से जुड़े रहेंगे और उनकी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ. पी. रावत ने आज एक नवम्बर को इस एप का शुभारम्भ किया।छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर (सी-टॉप्स) एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक, सी-टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप के जरिये अपडेट होते रहेंगे। सेक्टर ऑफिसर तक इस एप से जुड़े रहेंगे।

     इस एप के माध्यम से निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी। इस एप में मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग की गई है। मतदान दल के निर्वाचन के लिए रवाना होने से लेकर वापस आने तक हर गतिविधि अपडेट होती रहेगी। मतदान दल का रूट चार्ट भी इसमें दर्ज होगा। सी-टॉप्स के माध्यम से मतदान केंद्र में हो रहे मतदान और वहाँ पर मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिलेगी। सी-टॉप्स एप छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक सोसाइटी (चिप्स) द्वारा तैयार किया गया है।

     शुभारंभ अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन.एन. बुटोलिया छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और निर्वाचन कार्य से जुड़े उच्चाधिकारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की सार्थक पहल: श्री ओ. पी. रावत : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की मतदाता जागरूकता पर  केन्द्रित रंगोली की सराहना
मतदाता जागरूकता के लिए विविध आयोजनों के साथ
सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बताया उपयोगी
  रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओम प्रकाश रावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में मतदाता जागरूकता के तहत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की है। उन्होंने नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आज प्रदेश के सभी संभागों के संभागीय आयुक्त,  पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक के पहले मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयासों को दर्शाती रंगोली का अवलोकन किया।
    इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा एवं श्री अशोक लवासा समेत भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए सभी आयुक्तों को बताया कि प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत विविध रोचक कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मतदाता जागरूकता रैली, पेंटिंग, मानव श्रृंखला, स्कूल, कॉलेज स्तर पर भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिया, पंचायत और ग्राम स्तर पर भी नुक्कड़ नाटक और कला जत्था के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष तौर पर केंद्रित किया जा रहा है।
     श्री साहू ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर  युवा मतदाताओं को केन्द्रित करने के साथ सभी आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। श्री रावत ने इन प्रयासों की बेहद सराहना की। उन्होंने शत -प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं हेतु सोशल मीडिया के प्रयोग को उपयोगी और शानदार माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी बेहतर काम किया जा सकता है।

विधानसभा सभा निर्वाचन -2018 : भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया मार्गदर्शन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री आ.े पी. रावत ने आज एक नवम्बर को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने अपने सुझाव दिया। कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, ईव्हीव्हीएम-व्हीव्हीपैट और निर्वाचन व्यय निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी इस बैठक में चर्चा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें अपेक्षित मार्गदर्शन भी दिया गया।
    बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की...
    रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत ने बैठक में कमिश्नरों, कलेक्टरों, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!