विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 12 दिसम्बर 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की प्रेसवार्ता की तस्वीर एवं जानकारी - प्रेस कांफ्रेंस-
विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2018 में ईवीएम के साथ वीवीपैट का सभी विधानसभा क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उपयोग किया गया।
छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018 के लिए हुए 90 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम आ चुके हैं, जिसकी सूची इसके साथ संलग्न है। इसके अतिरिक्त इस निर्वाचन में पार्टीवार मतों के विभाजन का पाई चार्ट भी संलग्न है। 
मतगणना सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।  इसकी विशेषता यह भी रही कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्गणना की स्थिति निर्मित नहीं हुई। मतगणना में इस बार वीवीपैट के मतों की गणना को शामिल किया गया था। इसकी गणना की प्रक्रिया के कारण पूरी मतगणना और सफल उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हुई। कुछ स्थानों पर इस कारण आज 12 दिसंबर की सुबह तक प्रक्रिया चलती रही।
इस बार मतगणना स्थल में भी विशेष इंतजाम कर उन्हें अधिक सुविधाजनक बनाया गया था। मतगणना की जानकारी प्रदान करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो वेबसाइट बनाई गई थी जिसमें पल-पल अपडेट दिया जा रहा था, वहीं राजधानी में मरीन ड्राइव तेलीबांधा, राजकुमार कॉलेज के समीप अनुपम गार्डन, पड़ाव चैक गुढ़ियारी और शारदा चैक में मतगणना की पल-पल की जानकारी देने के लिये बड़े एलईडी स्क्रीन लगाये गये थे।
विधानसभा निर्वाचन-2018 में 14,730 सेवा मतदाता पंजीकृत थे।  इन्हें इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र (ETPBS) भेजे गये। विधानसभा निर्वाचन-2013 में 6,024 सेवा मतदाता पंजीकृत थे जिन्हें डाक मतपत्र भेजे गये।
विधानसभा निर्वाचन-2018 में निर्वाचन/मतदान कार्य में संलग्न 88,703 कार्मिकों को डाक मतपत्र और 4,441 को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किये गये। कार्मिकों को जारी किये गये 88,703 डाक मतपत्रों में से 66,210 वापस प्राप्त हुये। विधानसभा निर्वाचन 2013 में 70,397 कार्मिकों को डाक मतपत्र जारी किये गये थे जिनमें से 28,824 वापस प्राप्त हुये थे।  इस तरह से इस बार के निर्वाचन में 37,386 डाक मतपत्र अधिक प्राप्त हुये ।
विधानसभा निर्वाचन-2018 शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी  निर्वाचन के लिए स्मरण रखा जाएगा. पूरे प्रदेश में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं होना हमारे पूरे प्रदेश के लिए बड़ी सफलता है। यह निर्वाचन अपने सार्थक प्रयोग और अभिनव प्रयासों के लिए भी याद किया जाएगा। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आम लोगों से सीधे प्राप्त करने के लिए सी-विजिल एप का प्रयोग, निर्वाचन दल की मानिटरिंग के लिए सी-टॉप्स एप, संगवारी मतदान केन्द्र, आदर्श मतदान केन्द्र, सेल्फी जोन का प्रयास, मतदान केन्द्र से वेब-कॉस्टिंग जैसे प्रयास निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यापक और मतदाताओं में उत्साह पैदा करने वाला साबित हुआ।
इस सफल निर्वाचन प्रकिया के लिए उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने निर्वाचन के इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी।  सबसे पहले प्रदेश के वे आम मतदाता धन्यवाद के पात्र हंै जिन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया।  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली धमकियों के बावजूद लोगों ने बड़े उत्साह से मतदान किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया।
मैं सुरक्षा बलों के सभी जवानों, पुलिस प्रशासन के सभी अंगों का जिन्होंने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद स्वतंत्र मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई।
सभी जिला तथा राज्य स्तर के जिला निर्वाचन अधिकारियों, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों -कर्मचारियों , सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और विशेषकर मीडिया के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर विधानसभा आम निर्वाचन को सफल बनाया।
90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु 5184 गणनाकर्मी एवं 1500 माईक्रोआॅब्जर्वर नियुक्त किये गये थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 मतगणना के राजनीतिक दलवार परिणाम:-
क्र0

राजनीतिक दलों का नाम

निर्वाचित सीटों की संख्या

1.

इंडियन नेशनल कांग्रेस

68

2.

भारतीय जनता पार्टी

15

3.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) पार्टी

05

4.

बहुजन समाज पार्टी

02



योग

90



विधानसभा निर्वाचन-2018 में छत्तीसगढ़ राज्य के 90 विधानसभाओं के लिये कुल 1,269 प्रत्याशी थे। इनमें 1,136 पुरूष, 131 महिला एवं थर्ड जेंडर के 02 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया।
विधानसभा निर्वाचन-2018 में सबसे पहले सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का और सबसे आखिरी में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया गया। 
सबसे अधिक मतों के अंतर 59,284 से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री अकबर भाई विजयी हुये हैं। उन्हें कुल 1,36,320 मत प्राप्त हुये।  उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी श्री अशोक साहू को कुल 77,036 मत प्राप्त हुये।  श्री अकबर भाई इस विधानसभा निर्वाचन में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीद्वार भी हैं।
सबसे कम मतों के अंतर 464 से धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू जीती। उन्हें कुल 63,198 मत प्राप्त हुये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री गुरूमुख सिंह होरा को कुल 62,734 मत प्राप्त हुये।
विधानसभा निर्वाचन-2018 में 13 महिला उम्मीद्वार निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचित पुरूष उम्मीद्वारों की संख्या 77 है।
निर्वाचित अभ्यर्थी एवं प्रथम रनर अप (दूसरे स्थान पर रहे) अभ्यर्थी की जानकारी सूची सहित संलग्न।
विधानसभा निर्वाचन-2018 के प्रथम एवं द्वितीय चरण में बिना सीआरसी किये प्राप्त 56 मतदान केन्द्रों के ईवीएम मशीनों एवं मतगणना के दिन मतगणना हॉल में आरओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 13 मतदान केन्द्रों की ईवीएम मशीन मतगणना के समय बिना सीआरसी किये प्राप्त हुये।  इस प्रकार 90 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 69 मतदान केन्द्रों में वीवीपैट की पर्ची से भारत निर्वाचन आयोग के अनुमति मिलने पर मतगणना कराई गई।  इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्रों के यूनिट जिसमें परिणाम प्राप्त नहीं हुये उनकी भी वीवीपैट के पर्ची की गणना की गई।
अगले माह जनवरी 2019 में प्रदेश की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जायेगा।  इसमें 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकंेगे। आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को निर्वाचक नामावली के एकीकृत प्रारूप का  प्रकाशन किया जायेगा। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावा और आपत्ति आमंत्रित किये जायेंगे। प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले कर लिया जायेगा।  डाटाबेस अपडेट एवं पूरक नामावली का प्रकाशन 18 फरवरी 2019 के पहले किया जायेगा। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल सभी व्यक्ति जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुये उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Pdf File के लिए यंहा क्लिक करें

Assembly Election 2018 Result Pdf File

प्रथम चरण मतदान दिवस 12/11/2018 तथा द्वितीय चरण मतदान दिवस 20/11/2018 को बिना सीआरसी के मतदान संपन्न किये जाने वाले जिले व मतदान केन्द्रों का आयोग से अनुमोदित सूची Pdf

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग है पूरी तरह निष्पक्ष, शिकायतों पर हुई है त्वरित कार्यवाही प्रेस विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 01 दिसम्बर 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति
आयोग है पूरी तरह निष्पक्ष, शिकायतों पर हुई है त्वरित कार्यवाही

      भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है जिसके नियमों के अंतर्गत निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं स्वतंत्रतापूर्वक ढंग से निष्पादित कराया जाता है और इसी के अंतर्गत ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पूरी दक्षता के साथ कार्य कर रहा है।

शासकीय कार्यों के निष्पादन के दौरान उत्पन्न किए गए व्यवधान अथवा शांति और कानून व्यवस्था या सार्वजनिक महत्व के विषयों में दखल एवं नियमों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की गई है।

      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर को प्राप्त प्रमुख राजनीतिक शिकायतों पर  निम्नानुसार कार्यवाही हुई है -

इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा पार्टी पदाधिकारी के फर्जी लेटर-हेड में फर्जी जानकारी सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित करने के संबंध में 19 नवम्बर 2018 को प्राप्त शिकायत पर धारा 469, 471, 171 (छ) आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार दिनांक 19 नवम्बर को ही इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा फेक न्यूज के जरिए सामाजिक वैमनस्यता फैलाने और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की छवि धूमिल करने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिस पर धारा 171 (छ) आईपीसी, 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दो शिकायतें फेक न्यूज़ के बारे मे प्राप्त हुई थी, जिसमे यह शिकायत थी कि सामाजिक वैमनस्यता फैलाने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की छवि धूमिल की जा रही है इस शिकायत पर 171 (छ) आईपीसी के तहत पुलिस द्वारा इश्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
बिना अनुमति भाजपा द्वारा जयस्तंभ चौक में मंच निर्माण किए जाने के संबंध में कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 आईपीसी के तहत इश्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
दिनांक 19 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर धारा 188 आईपीसी, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार विभिन्न राजनीतिक दलों और नागरिकों से प्राप्त शिकायतों एवं स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल की कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 2,175 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें आबकारी विभाग द्वारा 2,143 मामले और पुलिस विभाग द्वारा 32 मामलों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त भी अन्य अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों से शिकायते प्राप्त हुई थी, उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की गई है। अतः किसी के लिए पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि –

भारत निर्वाचन आयोग किसी के दबाव या पक्ष में काम नहीं करता है।
आयोग के नियम सभी के लिए समानरूप से लागू हैं और नियमों के अनुरूप ही कार्यवाही की जाती है।
सरकारी तंत्र का दुरूपयोग रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आचार संहिता का पालन एवं नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्विघ्न निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है।
(प्रेस विज्ञप्ति Pdf)

Closing on 3 November Chief Lokayukta TP Sharma will be the chief guest

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव का होगा समापन 3 नवंबर को: प्रमुख लोकायुक्त श्री शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
रंगारंग कार्यक्रमों से सजेगी सांस्कृतिक संध्या
तृतीय लिंग समुदाय के कलाकार पेश करेंगे भरतनाट्यम, कत्थक और छत्तीसगढ़ी नृत्य
मुंबई के प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री शान का गायन होगा मुख्य आकर्षण

रायपुर, 02 नवम्बर 2018  प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कल 3 नवंबर को यहां ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन किया गया है। समापन समारोह शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियों से सुसज्जित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेंगे। मुख्य आकर्षण मुंबई के मशहूर पार्श्व गायक श्री शान का गायन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत तृतीय लिंग (थर्डजेंडर) समुदाय के कलाकारों की प्रस्तुतियों से होगी। ये कलाकार भारत नाट्यम, कत्थक और छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकार आनंद मंगलम समूह नृत्य, अवनद्ध कुटप, तालवाद्य और स्वर प्रयास के कार्यक्रम देंगे। हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक श्री शान विभिन्न फिल्मों के लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति देंगे। 

Women of Gujarati society Cooperate TB disease control in the state

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया गुजराती समाज की महिलाएं प्रदेश में टी.बी. रोग नियंत्रण में सहयोग करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल
रायपुर, 02 नवम्बर 2018 प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से गुजराती समाज की महिलाओं से प्रदेश में टीबी रोग नियंत्रण में सहयोग करने का आग्रह किया है। गुजराती समाज का महिला प्रतिनिधिमण्डल गत दिवस राजभवन में राज्यपाल से सौजन्य भेंट के लिए आया था। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि टीबी रोग का प्रमुख कारण विशेष कर बच्चों में पोषणयुक्त आहार की कमी है। यदि इन बच्चों को प्रोटीनयुक्त अच्छा भोजन मिले तो वे तीन-चार माह में ही इस रोग से उबर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सम्पन्न परिवारों का दायित्व है कि हम ऐसे बच्चों को रोग से छुटकारा पाने में मदद करें। इसके लिए राज्यपाल ने अपने घर के आस-पास के टीबी ग्रस्त बच्चे की पहचान कर उन्हें पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाएं ऐसे एक बच्चे के लिए फल, चना, अन्य प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध करा सकती है। उनके परिवारजनों से सप्ताह-पखवाड़े में एक बार मिलकर उस बच्चे की स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ले सकती है। उन्हें स्वच्छता की समझाइश दे सकती है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर उनके द्वारा इस दिशा में मध्यप्रदेश में किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी। वहां ऐसे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए उनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इन छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण में एक बड़ी संख्या में छात्राओं का हीमोग्लोबिन प्रतिशत काफी कम पाया गया। अब इनके स्वास्थ्य सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। सालभर इन्हें पोषण युक्त आहार देकर पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा और इन छात्राओं के अभिभावकों को भी सलाह दी जायेगी।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 6 से 8 नवंबर को ओपन हाउस के दौरान राजभवन भ्रमण का आमंत्रण दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को गुजरात में अपने मंत्रित्वकाल में सच्ची घटनाओं पर आधारित स्वलिखित 32 कहानियों की पुस्तक भी भेंट की।
राज्यपाल के आव्हान से प्रेरित होकर गुजराती समाज महिला प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से टीबी ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सुधार के लिए गोद लेना स्वीकार किया। वे शीघ्र ही चयनित बच्चों की जानकारी राजभवन को प्रेषित करेंगी।
प्रतिनिधिमण्डल में गुजराती ब्रम्ह समाज की श्रीमती प्रेरणा भाटिया, खेड़ावाल समाज की श्रीमती राजलक्ष्मी सेलट और दीन दयाल उपाध्याय नगर रायपुर की गुजराती समाज की महिला प्रतिनिधि और समाज की अन्य महिलाएं शामिल थीं।

Gujarat cultural team met courtesy of Governor

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल से गुजरात के सांस्कृतिक दल ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर, 02 नवम्बर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज सुबह यहां राजभवन में गुजरात के सांस्कृतिक दल ‘पनघट कला केन्द्र’ के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री भाविन पटेल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में उनके द्वारा गणेश स्तुति, गरबा और अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है। राज्यपाल ने राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में उनकी प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Nilesh Kumar Mahadev Kshirsagar new Commissioner Raipur Municipal Corporation: Election 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को आयुक्त, रायपुर नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार
            रायपुर. 02 नवम्बर 2018

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल को स्वास्थ्गत कारणों से अवकाश स्वीकृति की अनुमति दी गई है। श्री बंसल की अवकाश अवधि में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ आयुक्त, नगर पालिक निगम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य शासन द्वारा आज मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

Dr. Kamalpreet Singh, new Excise Secretary and Commissioner: Election 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : डॉ. कमलप्रीत सिंह नए आबकारी सचिव एवं आयुक्त
रायपुर. 02 नवम्बर 2018 राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. कमलप्रीत सिंह को सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आयुक्त, आबकारी तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार उनके पास सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त, सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक उपक्रम विभाग और पेंशन निराकरण समिति के प्रभार यथावत रहेंगे।

      भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री देवी दयाल सिंह, सचिव (आबकारी एवं पंजीयन), आयुक्त, आबकारी विभाग, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन, सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Telibandha Marine Drive of capital Raipur shines brightly after polling festival

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदान दीपोत्सव से जगमगा उठा राजधानी रायपुर का तेलीबांधा तालाब
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने युवाओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई

रायपुर, एक नवम्बर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत आज रात यहां मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ के तहत राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक तेलीबांधा तालाब किनारे आयोजित मतदान दीपोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मतदान दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रावत ने वहां उपस्थित हजारों लोगों को बिना भय और प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदान दीपोत्सव के तहत करीब छह हजार युवाओं ने दीप जलाकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया। श्री रावत ने वहां दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया और उनकी सराहना की। मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के स्कूल, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ सहित एन.जी.ओ., कौशल विकास प्राधिकरण और लाइवलीहुड कॉलेज के युवा इसमें शामिल हुए।

कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन और श्री चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा और श्री धीरेन्द्र ओझा तथा आयोग के प्रधान सचिव श्री एन.एन. बुटोलिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य अतिथियों ने मतदान गुब्बारे छोड़कर शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत उनकी कलाईयों पर मतदान बैंड बांधकर किया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रंगोली तथा पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। मोर रायपुर क्लब के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान अवश्य करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर एक वोटिंग जोन भी बनाया गया जहां ईव्हीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कला जत्था दल द्वारा मतदान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया। एक दिव्यांग छात्र बप्पा राव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत का पोट्र्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया गया। दिव्यांग छात्रा सुश्री कविता पाठक द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

Governor released book Financial inclusion in local self-government'

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा ’स्थानीय स्वशासन में वित्तीय समावेशन’ पुस्तक का विमोचन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा लिखित ’स्थानीय स्वशासन में वित्तीय समावेशन’ का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक स्थानीय स्वशासन इकाइयों, आमजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक के संबंध में जानकारी देते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि संविधान की 11वीं और 12वीं अनुसूची के अंतर्गत पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और नगरीय क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकार प्रदान किये गये हैं। स्थानीय स्वशासन की जिम्मेदारियों को पूरा करने क लिए उन्हें 14वें वित्त आयोग द्वारा शत्प्रतिशत अनुदान किये जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अनुदान प्राप्ति, विकास योजनाओं का निर्माण अनुदान के उपयोग, योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के संबंध में व्यापक प्रावधान किये गये हैं। आयोग द्वारा यह भी अनुशंसा की गई है कि अनुदान का दुरूपयोग करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और नगरीय निकायो को चैदहवें वित्त आयोग के प्रावधानों की जानकारी होना आवश्यक यह पुस्तक मेें चैदहवें वित्त आयोग और शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों को शमिल करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में पांच वर्षों में स्थानीय स्वशासन को प्राप्त होने वाले मूल अनुदान एवं कार्य निष्पादन अनुदान व उसके प्रावधानों का भी उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर राजभवन के विधि सहलाहकार श्री एन.के. चंद्रवंशी, राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अशोक देसाई, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, राज्यपाल के द्वय परिसहाय श्री अनंद श्रीवास्तव, भोजराज पटेल, श्रीमती रमा जायसवाल, सुश्री अपराजिता जायसवाल उपस्थित थे।  

Governor inaugurates three-day Rajyotsava 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने किया तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ
     रायपुर, 01 नवम्बर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ किया। राज्य निर्माण के अठारह वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन राज्य शासन द्वारा ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राष्ट्रगान के साथ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, सी.के. खेतान और सुनील कुजूर, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने शुभारंभ सत्र के पहले परिसर में बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को भी देखा और शिल्पकारों के हाथों के हुनर की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Rajyotsav 2018: Governor observes handicraft exhibition at Shilpgram

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव 2018 : राज्यपाल ने शिल्पग्राम में किया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर आज शाम यहां तीन दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजन स्थल पर बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने बेलमेटल, काष्ठशिल्प, मिट्टी शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों के विभिन्न स्टालों में शिल्पकारों से मिलकर उनके हाथों की हुनर की तारीफ की। श्रीमती पटेल ने शिल्पकारों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि राज्योत्सव 2018 का आयोजन राजधानी रायपुर से लगे हुए ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राज्यपाल के साथ मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, अमिताभ जैन, सी.के. खेतान, सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती ऋचा शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 

Chhattisgarh state formation is the biggest memorable event of 21st century in independent India

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण स्वतंत्र भारत में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
सबले बढ़िया छत्तीसगढ़ि़या: छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव-2018 का किया शुभारंभ

रायपुर, 01 नवम्बर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 18वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर आज शाम यहां राज्य शासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने निकटवर्ती ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण स्वतंत्र भारत के इतिहास में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना है।

 श्रीमती पटेल ने कहा - अपनी स्थापना की अठारहवीं वर्षगांठ मनाता हुआ छत्तीसगढ़ अब वयस्क हो गया है और देश की तरक्की में कंधा से कंधा मिला कर भागीदार बन रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए चित्रकोट, तीरथगढ़, कांगेर घाटी, मैनपाट का उदाहरण दिया। श्रीमती पटेल ने राज्य को भरपूर प्राकृतिक संसाधनों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वन संपदा, जैव विविधता और अच्छे पर्यावरण की मिसाल है। उन्होंने लोगों से छत्तीसगढ़ की इन विशेषताओं को बनाए रखने का आव्हान किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की 18वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा- अठारह साल की उम्र युवावस्था की दहलीज में पहला कदम रखने की होती है। इस आयु में युवाओं को मत प्रदान करने का हक मतलब लोकतंत्र में सहभागिता निभाने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रदेश की जनता से देश के विकास में सहभागी होने का आव्हान किया। राज्यपाल ने राज्योत्सव स्थल में स्थापित शिल्पग्राम में कलाकारों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन निश्चित तौर पर देश में इक्कीसवीं सदी की सबसे बड़ी घटना में से एक थी। राज्य निर्माण को उसी भावना और ऊर्जा को याद करने के लिए राज्योत्सव मनाया जाता है। उन्होंने राज्योत्सव को राज्य निर्माण और राज्य के गौरवगान का उत्सव निरूपित किया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने ‘सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया’ नारा सुना था। यहां आकर देखा कि लोग यहां उसे जीते हैं। छत्तीसगढ़ के रहवासियों के रग-रग में सरलता, सहजता, लगनशीलता, निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम की भावना समाई है। श्रीमती पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की कि जिन उद्देश्यों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, वह उन उद्देश्यों को पूरा करने में अग्रसर है। आज प्रदेश में स्थापना के बाद से चहुंमुखी विकास हुआ है। शिक्षा प्रतिशत बढ़ा है, उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थान खुले हैं। शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। नये उद्योग धंधे खुले हैं, जिसका सीधा असर प्रति व्यक्ति आय पर पड़ा है, जो पहले की तुलना में काफी बढ़ी है। महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है और यहां की बेटियों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। महर्षि वाल्मिकी और लवकुश की जन्मभूमि यहीं है। बाबा गुरू घासीदास की जन्मभूमि, तपोभूमि और कर्मभूमि भी छत्तीसगढ़ प्रदेश रहा है। कृष्ण भक्त संत वल्लभाचार्य यही पैदा हुए थे। प्राचीनकाल से ही छत्तीसगढ़ को सभी धर्मों का घर बताते हुए उन्होंने कहा कि सिरपुर में उत्खनन में हिन्दु, जैन मन्दिरों, बौद्ध मठ और स्तूप प्राप्त होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को देश में विशिष्ट स्थान होना बताते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि लोक गीतों में प्रकृति की छाप और काम के प्रति समर्पण दिखाई देता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य करमा, गौर, सरहुल, सुआ, पंथी आदि का भी जिक्र अपने उद्बोधन में किया।

इसी तरह माटी में रची-बसी लोकशिल्प, बेलमेटल, ढोकरा शिल्प, कोसा वस्त्र आदि का जिक्र करते हुए कहा कि राज्योत्सव जैसे कार्यक्रमों से कलाकारों का अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिलता है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उन्होंने दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को शामिल करने की आवश्यकता जताई ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिभा सामने आ सके। राज्यपाल ने कलाकारों की कलाकृृति को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता जताई।

राज्यपाल ने कहा कि परमात्मा और प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को जो वरदान दिए हैं, यहां के निवासी उन्हें सहेजने और उसे अपना जीवन संवारने में सफल हुए हैं। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात में लोकार्पित सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति ‘एकता की प्रतिमा’ को राष्ट्र का गौरव बताया। श्रीमती पटेल ने कहा- आजादी के  आंदोलन में सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया था, मगर उसे भुला दिया गया है। सरदार पटेल की यह प्रतिमा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद दिलाती है। लौह पुरूष सरदार पटेल ने आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी अदम्य इच्छाशक्ति के कारण ही आज हमारा देश एकता और अखण्डता के सूत्र में बंधा है। स्टेच्यू आॅफ यूनिटी सरदार पटेल के प्रति समर्पित एक ऐसा स्मारक है, जो पूरे राष्ट्र को राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा देता रहेगा। श्रीमती पटेल ने स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की विशेषताओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़वासी इस स्मारक को देखने के लिए अवश्य गुजरात जाएं और एकता के प्रतीक चिन्ह से प्रेरणा लें।

शुभारंभ समारोह में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, श्री आर.पी. मण्डल, श्री सी.के. खेतान, श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा तथा शासन-प्रशासन के अधिकारीगण थे। राज्योत्सव में आज पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में बस्तर बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत गुजरात के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया। पाश्र्वगायिका सुश्री नीति मोहन और उनकी टीम ने भी गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Colorful cultural events at Rajyotsav 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्योत्सव 2018 : राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
     रायपुर, एक नवम्बर 2018

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 के प्रथम दिवस कीसांस्कृतिक संध्या में आज मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के समक्ष विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले बस्तर बैण्ड के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत गुजरात के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया। पाश्र्वगायिका सुश्री नीति मोहन और उनकी टीम ने भी गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, श्री आर.पी. मण्डल, श्री सी.के. खेतान, श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा तथा शासन-प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Garba dance One India Great India in Rajyotsav

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 01 नवम्बर 2018

राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम तूता (अटलनगर) में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आज गुजरात राज्य के कलाकारों ने गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया।

निर्वाचन कार्य की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - रायपुर, 01 नवम्बर 2018 मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने किया शुभारम्भ
एप और वेब में निर्वाचन दल के पल-पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी   

 विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न दल सी-टॉप्स (सी-टी.ओ.पी.पी.एस) एप के माध्यम से जुड़े रहेंगे और उनकी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ. पी. रावत ने आज एक नवम्बर को इस एप का शुभारम्भ किया।छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर (सी-टॉप्स) एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक, सी-टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप के जरिये अपडेट होते रहेंगे। सेक्टर ऑफिसर तक इस एप से जुड़े रहेंगे।

     इस एप के माध्यम से निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी। इस एप में मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग की गई है। मतदान दल के निर्वाचन के लिए रवाना होने से लेकर वापस आने तक हर गतिविधि अपडेट होती रहेगी। मतदान दल का रूट चार्ट भी इसमें दर्ज होगा। सी-टॉप्स के माध्यम से मतदान केंद्र में हो रहे मतदान और वहाँ पर मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिलेगी। सी-टॉप्स एप छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक सोसाइटी (चिप्स) द्वारा तैयार किया गया है।

     शुभारंभ अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन.एन. बुटोलिया छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और निर्वाचन कार्य से जुड़े उच्चाधिकारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की सार्थक पहल: श्री ओ. पी. रावत : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की मतदाता जागरूकता पर  केन्द्रित रंगोली की सराहना
मतदाता जागरूकता के लिए विविध आयोजनों के साथ
सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बताया उपयोगी
  रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओम प्रकाश रावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में मतदाता जागरूकता के तहत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की है। उन्होंने नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आज प्रदेश के सभी संभागों के संभागीय आयुक्त,  पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक के पहले मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयासों को दर्शाती रंगोली का अवलोकन किया।
    इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा एवं श्री अशोक लवासा समेत भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए सभी आयुक्तों को बताया कि प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत विविध रोचक कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मतदाता जागरूकता रैली, पेंटिंग, मानव श्रृंखला, स्कूल, कॉलेज स्तर पर भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिया, पंचायत और ग्राम स्तर पर भी नुक्कड़ नाटक और कला जत्था के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष तौर पर केंद्रित किया जा रहा है।
     श्री साहू ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर  युवा मतदाताओं को केन्द्रित करने के साथ सभी आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। श्री रावत ने इन प्रयासों की बेहद सराहना की। उन्होंने शत -प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं हेतु सोशल मीडिया के प्रयोग को उपयोगी और शानदार माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी बेहतर काम किया जा सकता है।

विधानसभा सभा निर्वाचन -2018 : भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया मार्गदर्शन
रायपुर, 01 नवम्बर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री आ.े पी. रावत ने आज एक नवम्बर को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने अपने सुझाव दिया। कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, ईव्हीव्हीएम-व्हीव्हीपैट और निर्वाचन व्यय निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी इस बैठक में चर्चा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें अपेक्षित मार्गदर्शन भी दिया गया।
    बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की...
    रायपुर 1 नवंबर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृृह में छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2018 की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत ने बैठक में कमिश्नरों, कलेक्टरों, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक श्री दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव श्री एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।

Governor will inaugurate the three-day Rajyotsava on Foundation day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ
आयोजन की सभी तैयारियां पूरी
तीन दिनों तक होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
     रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर कल एक नवम्बर को राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ होगा। आयोजन यहां ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में किया जाएगा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शाम सात बजे राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ करेंगी। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।     समापन समारोह तीन नवम्बर को रात्रि 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा राज्योत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्योत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन शाम 6 बजे से प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
    सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत पहले दिन एक नवम्बर को बस्तर बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके कार्यक्रम के बाद ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत गुजरात राज्य के कलाकारों द्वारा और उनके बाद मुम्बई के पार्श्वगायक श्री नीति मोहन और उनकी कला मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन दो नवम्बर को राजधानी रायपुर स्थित दिव्यांगों की संस्था ’कोंपलवाणी’ के कलाकार और रायपुर के ही श्रीराम संगीत महाविद्यालय तथा कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। उनके बाद सुश्री अंकिता राउत द्वारा ओडि़सी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री रजी मोहम्मद और उनकी टीम के कलाकार भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन तीन नवम्बर को तृतीय लिंग समुदाय के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उनके कार्यक्रम के बाद इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों के द्वारा और मुम्बई के संगीतकार श्री मोण्टी शर्मा और उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 

Governor wishes on State Foundation Day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल श्रीमती पटेल ने राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कल एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में जनता को बधाई दी है और सभी लोगों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है। राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विविधताओं से भरा समृद्ध प्रदेश है। यहां सभी क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि हमारे पूर्वजों ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो सपने संजोए हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और देश की प्रगति में सहभागी बनें।

National Unity Day was sworn-in at Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली गई
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018 लौह पुरूष एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर राजभवन में आज राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। उन्होंने सत्यनिष्ठा से शपथ ली कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर विधिक सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Condolences on the death of former MLA Shivraj Singh Usare

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने पूर्व विधायक श्री उसारे के निधन पर शोक व्यक्त किया
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूर्व विधायक श्री शिवराज सिंह उसारे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री उसारे के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

CEC India to meet political parties, admin officials and review

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त
राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर करेंगे निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

रायपुर, 31 अक्टूबर 2018  छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत दो दिवसीय दौरे पर आज रात रायपुर पहंुचे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी की।
   मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत कल एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेलवे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से नियमित विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

C-Vigil Ap helping citizen combat election rule violations

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सी-विजिल से आ रही शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण
    रायपुर, 31 अक्टूबर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों से मिल रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश से मिली शिकायतों में से 96 प्रतिशत से अधिक का निराकरण कर लिया गया है वहीं शेष पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें सबसे अधिक बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं। इसके अतिरिक्त प्रचार सामग्री का अनाधिकृत परिवहन समेत आचार संहिता उल्लंघन के मामले शामिल हैं।
    सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक रायपुर में 196 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 170 का निराकरण कर लिया गया वहीं दुर्ग में 62 शिकायतों में शतप्रतिशत का निराकरण हो चुका है। इसके अलावा कोण्डागाँव में 24 में से 22 शिकायतों का निराकरण किया गया है. क्रियाशील होने के बाद से सी-विजिल एप्लीकेशन में अब तक 501 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 484 का निराकरण कर लिया गया है वहीं 17 पर कार्रवाई जारी है। आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। इसमें से सबसे कम शिकायत बीजापुर से मिली है। बीजापुर में एक ही शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निराकरण कर लिया गया है। इसके बाद दण्तेवाड़ा और कोण्डागाँव से दो-दो शिकायतें प्राप्त हुईं थीं जिसका निराकरण भी कर लिया गया है।
    सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।
    उल्लेखनीय है कि एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार समय समाप्ति के बाद सभा, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर प्रचार समेत ऐसे ही किसी अन्य आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है। 

Governor wishes on Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 30 अक्टूबर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि लौह पुरूष, दूरदृष्टा सरदार पटेल के नेतृत्व में देश के एकीकरण का जटिल कार्य पूर्ण किया गया। देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने तथा आपसी सौहार्द्र और समरसता बढ़ाने के लिए सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है।
राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल के विचार युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरक एवं मार्गदर्शक हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि भारतवासी एकजुट होकर राष्ट्र की मजबूती के लिए सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। 

Three-day open house in Deepawali, CEC India Visit

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दीपावली में रहेगा तीन दिन का ओपन हाउस
रायपुर, 30 अक्टूबर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार राजभवन में दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक 06 नवंबर से 08 नवंबर तक आम नागरिकों के लिए ओपन हाउस रहेगा। इसके लिए शाम 5ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान आम नागरिक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे।

 ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे
राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
बैठक लेकर करेंगे निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

    रायपुर, 30 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। श्री रावत दूसरे दिन एक नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे सवेरे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेल्वे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


On the third day of nomination in the second phase, 117 candidates filled nomination papers.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : दूसरे चरण में नामांकन के तीसरे दिन 117 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
72 सीटों के लिए अब तक 182 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र हुआ दाखिल
    रायपुर, 30 अक्टूबर 2018

 विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के तीसरे दिन कुल 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 182 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है। प्रदेश में द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
    द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।  

Naxalite Operations Special Director General of Police DM Awasthi's press conference

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया प्रेस विज्ञप्ति : विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) : श्री डी.एम. अवस्थी की प्रेस-कॉन्फ्रेंस दिनांक 30.10.2018
     रायपुर, 30 अक्टूबर 2018 विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) श्री डी.एम. अवस्थी नेआज शाम राजधानी रायपुर के पुराने पुलिस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जिला बीजापुर के मुरदण्डा सीआरपीएफ कैम्प के पास सीआपीएफ के 4 अधिकारी/कर्मचारियों की शहादत एवं आज दिनांक 30.10.2018 को छत्तीसगढ़ पुलिस के 02 जवानों सहित डी.डी. न्यूज के कैमरामेन के शहादत के संबंध में यह बताना लाजिमी है कि इन सभी घटनाओं का चुनावी हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

     उन्होंने बताया - वस्तुस्थिति यह है कि दिनांक 27.10.2018 को सीआरपीएफ के जवान अपने बीमार साथी का इलाज कराने बासागुड़ा फील्ड हास्पिटल गये थे। वहॉं से वापस लौटते समय मुरदण्डा कैम्प से लगभग 1 कि.मी. पहले बूलेट प्रूफ बंकर वाहन को माओवादियों द्वारा आई.ई.डी. ब्लास्ट से उड़ा दिया गया जिससे सीआरपीएफ के 04 जवान शहीद हो गये। इसके उपरांत साथ चल रही सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा जवाबी हमला किया गया जिससे माओवादी घटना स्थल से भाग गये। यह घटना पूर्णतः सीआरपीएफ के Adm. Movement से संबंधित था, न कि चुनाव कार्य को प्रभावित करने वाला।

     श्री अवस्थी ने बताया - आज दिनांक 30.10.2018 को सीआरपीएफ की 111वीं वाहिनी की कंपनी रूटिन सड़क निर्माण कार्य के लिये जो कि समेली से नीलावाया के बीच चल रहा है, गयी हुई थी। उसी दौरान दूरदर्शन की एक टीम, जो कि पिछले कई दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आई हुई थी, जो सड़क निर्माण कार्य और इस क्षेत्र के गांवों की फिल्मांकन के लिये वहॉं गई थी। इस टीम के नीलावाया पहुंचने के दौरान माओवादियों के द्वारा पहले से लगाये गये एम्बुश में पहले के वाहन में चल रहे उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, सहायक आरक्षक मंगलू राम एवं कैमरामेन अच्युतानंद साहू चपेट में आ गये और उनको गोलियॉं लग गई। साथ चल रहे बल के द्वारा तत्काल ही मोर्चा लेकर जवाबी फायरिंग करते हुए माओवादियों का सामना किया गया । घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल भेजा गया जिसके द्वारा लगभग 1 घंटे तक फायरिंग करने के पश्चात् माओवादी घटना स्थल से भाग गये। इस घटना में उप निरीक्षक श्री रूद्रप्रताप सिंह, सहायक आरक्षक श्री मंगलू राम एवं डीडी न्यूज के कैमरामेन श्री अच्युतानंद साहू को गोली लगने से शहीद हो गये एवं 02 जवान आरक्षक श्री विष्णु राम एवं सहायक आरक्षक श्री राकेश कौशल घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा जो कि पास में अभियान में थे, इस घटना की सूचना मिलने उपरांत घटना स्थल पहुंच गये थे। इस प्रकार अत्यंत बहादुरी एवं वीरता के साथ दंतेवाड़ा के अधिकारी/कर्मचारियों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए नक्सलियों का पीछा भी किया। इस घटना में कम से कम 3 माओवादियों के मारे जाने की सूचना है, जिन्हें उनके माओवादी साथियों द्वारा खींचकर ले जाते हुए देखे गये हैं।

     विशेष पुलिस महानिदेशक ने कहा - यहॉं यह बताना आवश्यक है कि सड़क निर्माण कार्य पिछले कई माह से चल रहा है और यह सड़क निर्माण में लगे बल पर किया गया हमला था।

In the second phase, 62 candidates filled nomination papers on the second day.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दूसरे चरण में दूसरे  दिन 62 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र : 72 सीटों के लिए अब तक 65 प्रत्याशियों का  नामांकन पत्र हुआ दाखिल
रायपुर, 29 अक्टूबर 2018  विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 62 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन के दूसरे दिन तक कुल 65 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है। प्रदेश में द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
    द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। आज नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-


Political e-advertisements need to get certification

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन - 2018 : राजनीतिक ई-विज्ञापनों का कराना होगा प्रमाणीकरण : भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया प्रमाणन समितियों का किया मार्गदर्शन
    रायपुर 29 अक्टूबर 2018

भारत निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापनों तथा सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के विषय को और भी बेहतर ढंग से स्पष्ट करते हुए किया है। आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशी को किसी भी प्रकार के राजनीतिक ई- विज्ञापन का मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी) से पूर्व- प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। भारत निर्वाचन आयोग के संचार मामलों एवं अंतरराष्ट्रीय समन्वय के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज वीडियो-काँफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी एमसीएमसी कमेटी से चर्चा की। 
      श्री ओझा ने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक तथा सोशल माध्यमों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा इसका उपयोग लगातार बढ़ा है।ऐसे में राजनीतिक विज्ञापनों, जिसमें राजनीतिक लाभ लेने, मतयाचना अथवा किसी अन्य दल अथवा प्रत्याशी के द्वारा ई-विज्ञापन किया जाता है, तो उसका पूर्व प्रमाणीकरण अनिवार्य है। इसके साथ ही राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण हेतु किए जाने वाले व्यय को भी राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
      भारत निर्वाचन आयोग ने पुनः स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर स्वयं के अकाउंट से किये गए राजनीतिक सामग्री संबंधी पोस्ट को निर्वाचन व्यय का हिस्सा नहीं माना जाएगा, किन्तु अन्य प्लेटफार्म, सोशल साइट, ई- पेपर समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्राॅनिक माध्यम में राजनीतिक विज्ञापन को पुर्नसृजित अथवा प्रसंस्कृत किए जाने पर उसका व्यय निर्वाचन खर्च का हिस्सा माना जाएगा।   
    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर एक राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गठित किया गया है। राज्य स्तरीय कमेटी में राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक ई- विज्ञापनों का प्रमाणीकऱण कराया जा सकता है।इसके साथ ही हर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर एमसीएमसी कमेटी गठित है, जहाँ प्रत्याशी अपने विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण करा सकते हैं।       
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई एवं श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकाँत वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल एवं  श्री मनीष मिश्रा समेत राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी (एम सी एम सी) के सदस्यगण और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Electronic Postal Ballot for Service Voters

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : सेवा मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए ई-डाक मतपत्र
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया की भी दी गई जानकारी
पहले चरण के मतदान के लिए 03 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.59 तक
डाउनलोड किए जा सकते हैं ई-डाक मतपत्र
रायपुर. 29 अक्टूबर 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पहले चरण के मतदान वाले आठ जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिलों के 18 विधानसभाओं हेतु सेवा मतदाताओं के लिए डाक मतपत्रों का इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप भेज दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-डाक मतपत्र के माध्यम से किए जाने वाले मतदान के संबंध में पूरी प्रक्रिया से भी अवगत कराया है।

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु ई-डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए तारीखों का निर्धारण किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.59 बजे ई-डाक मतपत्र को डाउनलोड करने की शुरूआत हो चुकी है। दिनांक 03 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11.59 बजे ई-डाक मतपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि होगी। दिनांक 11 दिसम्बर 2018 को सुबह 07.59 बजे मतांकित/चिन्हित ई-डाक मतपत्रों को प्राप्त करने का समय निर्धारित किया गया है।

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ई-डाक मतपत्र के संप्रेषण हेतु विस्तृत अनुदेश जारी किए हैं। श्री साहू ने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देशित किया है कि आयोग के अनुदेशों के अनुसार संबंधित दस्तावेजों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किए गए संप्रेषण के अनुरूप प्रक्रियाओं का परिपालन सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे गए दस्तावेजों में पांच महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इनमें डाक मतपत्र, निर्वाचक द्वारा घोषणा का प्रारूप 13क, प्रारूप 13ख हेतु लेबल आवरण (भीतरी लिफाफा), प्रारूप 13ग हेतु लेबल आवरण (बाहरी लिफाफा) और निर्वाचक हेतु दिशा-निर्देश प्रारूप 13घ शामिल हैं।

ई-डाक मतपत्र की सम्प्रेषण की प्रणाली

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ई-डाक मतपत्र के संप्रेषण की प्रणाली के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को बताया कि केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा डाक मतपत्रों के इलेक्ट्रॉनिक संप्रेषण हेतु जब आर.ओ. कार्य प्रणाली को क्रियाशील किया जाएगा तब रिटर्निंग ऑफिसर सिस्टम में लॉग-इन कर सकेंगे। इसके पश्चात वे निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की जानकारी का अवलोकन (जैसे निर्वाचन का ब्यौरा, निर्वाचन क्षेत्र का राज्य कोड, निर्वाचन क्षेत्र का प्रकार - विधानसभा अथवा लोकसभा, निर्वाचन क्षेत्र की संख्या, निर्वाचन क्षेत्र का नाम, निर्वाचन की तारीख तथा डाक मतपत्र को वापस भेजने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर का पता) कर सकेंगे। साथ ही वे डाउनलोड विन्डो यानि डाक मतपत्र हेतु आरंभ की तारीख एवं समय तथा समाप्ति की तारीख एवं समय का भी अवलोकन कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर लॉग-इन कर निर्वाचन क्षेत्र के अनुरूप डाक मतपत्र का नमूना (Template) अपलोड करने, सिस्टम द्वारा उत्पन्न (Generated) सैम्पल डाक मतपत्र का अवलोकन एवं स्वीकृति, निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित पर्याप्त मात्रा में डाक मतपत्र हेतु पासवर्ड (PIN) तथा पासवर्ड सुरक्षित (Password Protected) डाक मतपत्र तैयार करने (Generate) का काम कर सकेंगे।

डाक मतपत्रों को डाउनलोड तथा प्रिंट करना

            इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संप्रेषण हेतु तैयार किए गए डाक मतपत्र को संबंधित ओ.टी.पी. का उपयोग करते हुए रिकार्ड के लिए उत्तरदायी अधिकारी/इकाई अधिकारी/नोडल अधिकारी या संबंधित सेवा मतदाता संप्रेषित डाक मतपत्र का, उन्हें दिए गए पिन की सहायता से प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। इसके अलावा इकाई अधिकारी या नोडल अधिकारी भी संप्रेषित किए जाने वाले डाक मतपत्र का पिन की सहायता से प्रिंट आउट निकाल कर उसे सेवा मतदाता को प्रेषित कर सकते हैं। अन्य मामलों में इकाई अधिकारी या नोडल अधिकारी स्वयं प्रारूप 13क, प्रारूप 13ख एवं 13ग हेतु लेवल (लिफाफा) तथा निर्देश प्रारूप 13घ को डाक मतपत्र के साथ प्रिन्ट निकालकर संबंधित सेवा मतदाता को प्रेषित करेंगे। रिकार्ड के लिए उत्तरदायी अधिकारी/इकाई अधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संप्रेषित किया जाने वाला डाक मतपत्र तथा उपरोक्त उल्लेखित सभी प्रारूप संबंधित सेवा मतदाता को ही प्रेषित किए जाएं, किसी अन्य व्यक्ति को नहीं। दो लिफाफे, एक प्रारूप 13ख हेतु छोटा लिफाफा तथा दूसरा प्रारूप 13ग हेतु बड़ा लिफाफा भी प्रत्येक सेवा मतदाता को प्रेषित किया जाना चाहिए। संबंधित डी.ई.ओ. द्वारा पर्याप्त मात्रा में छोटे एवं बड़े लिफाफे पहले से ही रिकार्ड अधिकारी/ईकाई अधिकारी/कमांडेंट को उपलब्ध करा देना चाहिए। इकाई अधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा सेवा मतदाताओं को प्रेषित (Electronically Transmitted Postal Ballot Papers - ETPBs)  प्रत्येक डाक मतपत्र का रिकार्ड रखना होगा। यह रिकार्ड संबंधित इकाई में पाँच साल के लिए संभालकर रखा जाना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारियों के समक्ष अथवा न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके।

डाक मतपत्र से मतदान तथा डाक मतपत्र को वापस भेजना

     डाक मतपत्र (ETPBs) तथा साथ में भेजे गए अन्य प्रारूप की प्राप्ति के बाद सेवा मतदाता को प्रारूप 13घ में दिए गए निर्देशानुसार मतपत्र पर अभ्यर्थी के नाम के समक्ष क्रॉस (X) या सही टिक-मार्क का चिन्ह बनाकर अपने मत की प्रविष्टि करना चाहिए। मतांकित मतपत्र को छोटे लिफाफे में रखकर लिफाफे को गोंद की मदद से बंद करना चाहिए। प्रारूप 13ख के ऊपर यदि मतपत्र का क्रमांक पहले से मुद्रित न हो तो निर्धारित स्थान पर मतपत्र का क्रमांक भी दर्ज करना चाहिए। इसके बाद प्रारूप 13क में घोषणा की प्रविष्टि करना चाहिए तथा घोषणा के प्रारूप में सत्यापन हेतु परिनियोजित अधिकारी द्वारा सत्यापन का हस्ताक्षर करवाना चाहिए। तत्पश्चात बंद किया गया छोटा लिफाफा और घोषणा का प्रारूप, दोनों को बड़े लिफाफे में डालकर गोंद की सहायता से बंद करना चाहिए।

     सेवा मतदाता को प्रारूप 13ग हेतु दिया गया लेबल बड़े लिफाफे पर चिपकाकर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना होगा तथा इसे रिटर्निंग ऑफिसर के पते पर उपलब्ध डाक सुविधा की सहायता से प्रेषित करना होगा। यदि यह लिफाफा (प्रारूप 13ग) भारत में ही भेजा जा रहा है तो इस पर किसी डाक टिकट की आवश्यकता नहीं है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा डाक खर्च का वहन किया जाएगा।

डाक मतपत्रों की गणना

     इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे गए डाक मतपत्रों की गणना अन्य डाक मतपत्रों की तरह ही रिटर्निंग ऑफिसर की मेज पर होगी। केवल उन्हीं डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी जो मतगणना शुरू करने के लिए निर्धारित समय से पहले प्राप्त होंगे।

लिफाफों को खोलना

     निर्धारित समय में प्राप्त प्रारूप 13ग के लिफाफों को सत्यापित कर एक के बाद एक खोला जाना चाहिये। बाहरी लिफाफे पर क्यू-आर कोड (QR Code) को कम्प्यूटर साफ्टवेयर से स्कैन किया जायेगा तथा क्यू-आर कोड रीडर तथा इसकी वैधता की जाँच की जायेगी। बाहरी लिफाफे की वैधता जाँचने के बाद कम्प्यूटर एक यूनिक सिरियल क्रमांक देगा। रिटर्निंग ऑफिसर इस सिरियल क्रमांक को मैनुअली भी सत्यापित करेगा। कम्प्यूटर डाक से प्राप्त मतपत्रों की सूची में किसी भी संभावित डुप्लीकेट के लिये क्यू-आर कोड में प्रविष्टि की जांच करेगा। कम्प्यूटर साफ्टवेयर क्यू-आर कोड की जांच वाले मतपत्रों के सिरियल नम्बर की सूची भी प्रदान करेगा। रिटर्निंग ऑफिसर सॉफ्टवेयर द्वारा इंगित किये गये सभी डुप्लीकेट लिफाफों का पता लगाएगा और उन्हें भौतिक रूप से एक साथ रखेगा। वह ऐसे सभी डुप्लीकेट या एक से अधिक (Multiple) वोटों को अमान्य करेगा। अमान्य घोषित ऐेसे सभी लिफाफे गिनती के लिये खोले नहीं जायेंगे और उन्हें भविष्य के संदर्भ के लिये अलग से संरक्षित किया जायेगा। ऐसे डुप्लीकेट डाक मतपत्रों की संख्या रजिस्टर में चिन्हित की जायेगी।

     प्रारूप 13ग में ‘‘ख‘‘ आवरण को खोले जाने पर दो दस्तावेज प्राप्त होना चाहिए। प्रथम दस्तावेज प्रारूप 13क में मतदाता द्वारा घोषणा है तथा दूसरा भीतरी आवरण प्रारूप 13ख में डाक मतपत्र होता है। लिफाफा खुलते ही रिटर्निंग ऑफिसर को प्रारूप 13क में घोषणा तथा प्रारूप 13ख की भीतरी लिफाफा निकालना चाहिए और घोषणा की संवीक्षा करना चाहिए। प्रारूप 13ख जिसमें डाक मतपत्र होता है, खोलने से पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर को घोषणा (प्रारूप 13क) की जांच अवश्य ही कर लेना चाहिए। प्रारूप 13ख को खोलने एवं गिनती के पूर्व ऐसे सभी प्रारूप (13क) को अलग कर सीलबंद कर लेना चाहिए।

डाक मतपत्रों की अस्वीकार्यता

     यदि प्रारूप 13क में घोषणा आवरण में नहीं है अथवा इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र पहचान संख्या जारी संख्या से मेल नहीं खाता है, तो रिटर्निंग ऑफिसर भीतरी लिफाफे को खोले बिना ही डाक मतपत्र को अस्वीकार कर सकता है। घोषणा में हस्ताक्षर नहीं होने, सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं होने या घोषणा में दर्शाये डाक मतपत्र पहचान संख्या और कवर में प्रदर्शित पहचान संख्या अलग-अलग होने पर भी रिटर्निंग ऑफिसर इसे अस्वीकार कर सकता है।     

     ऐसे प्रत्येक अस्वीकृत आवरण को उपयुक्त तरीके से पृष्ठांकित किया जाना चाहिए और घोषणा तथा आवरण को प्रारूप 13ग (बाहरी लिफाफे) के आवरण में पुनः लगा देना चाहिए। प्रारूप 13ग के ऐसे सभी आवरण को सम्यक रूप से सीलबंद एक अलग पैकेट में एक साथ रखा जाना चाहिए। इन पैकेटों की सुगमतापूर्वक पहचान के लिए इनके ऊपर निर्वाचन क्षेत्र का नाम, मतगणना की तारीख तथा लिफाफे में रखे प्रपत्रों का संक्षिप्त ब्यौरा लिखा जाना चाहिए। जिन आवरणों में प्रारूप 13क की सभी घोषणाएं सही पायी गई हैं, उन्हें गिनती के लिए अलग पैकेट में रखना चाहिए। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्रों की गिनती परंपरागत डाक मतपत्रों की गिनती के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगी।

     रिटर्निंग ऑफिसर को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि क्यू-आर कोड की स्कैनिंग निर्धारित क्रमानुसार ही हो। प्रारूप 13ग की स्कैनिंग सबसे पहले, उसके बाद प्रारूप 13क और सबसे आखिरी में प्रारूप 13ब की स्कैनिंग किया जाना चाहिए। क्यू-आर कोड की स्कैनिंग का क्रम किसी भी हालत में बदला जाना नहीं चाहिए।

Training of VVPet and EVM to Returning and Assistant Returning Officers of Raipur and Durg divisions

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर और दुर्ग संभाग के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को व्ही.व्ही.पेट और ईव्हीएम का प्रशिक्षण : 10 जिलों के 120 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने बताई बारीकियाँ
रायपुर 29 अक्टूबर 2018

रायपुर और दुर्ग संभाग के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को व्ही.व्ही.पेट और ईव्हीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों संभागों के 10 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर समेत 120 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारत निर्वाचन आयोग से पहुँचे मास्टर ट्रेनर श्री अतीक अहमद ने अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान पहली बार प्रयुक्त हो रहे व्ही.व्ही.पेट के तकनीकी पहलुओं की बारीकियों से जानकारी दी गयी।
      प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री अहमद ने बताया कि व्ही.व्ही.पेट में मतदाता पहली बार अपने मतदान की पुष्टि व्ही.व्ही.पेट मशीन के माध्यम से कर पाएंगे। इसके लिए व्ही.व्ही.पेट मशीन में मतदान की पर्ची मतदान उपरांत 7 सेकंड के लिए प्रदर्शित होगी। प्रदर्शित होने के बाद पर्ची ड्रॉप बाक्स में संग्रहित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि व्ही.व्ही.पेट को मतगणना के दौरान शामिल किया जाएगा। इसमें प्रत्येक विधानसभा के किसी एक व्ही.व्ही.पेट की गणना भी की जाएगी। इस व्ही.व्ही.पेट का निर्धारण लाटरी के आधार पर किया जाएगा।
       प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि मतदान के दौरान व्ही.व्ही.पेट और बैलेट यूनिट मतदाता के समक्ष होगा, जबकि कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी के पास होगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों से व्ही.व्ही.पेट यूनिट का प्रयोग भी करवाया गया।
       प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री समीर विश्नोई, डॉ. के.के.आर. सिंह एवं श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष मिश्रा निर्वाचन कार्य से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Governor Mrs. Anandiben Patel will inaugurate Rajyotsava 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ
     रायपुर, 28 अक्टूबर 2018

छत्तीसगढ़ राज्य के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव 2018 का तीन दिवसीय आयोजन एक नवम्बर से यहां ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में किया जाएगा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि की आसंदी से एक नवम्बर को शाम सात बजे राज्योत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगी। समापन समारोह तीन नवम्बर को रात्रि 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा राज्योत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। तीन दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Governor expresses deep condolences to the soldiers killed in the Naxalite attack

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया
रायपुर, 27 अक्टूबर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बीजापुर जिले के आवापल्ली और मुरदंडा के बीच हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Deputy Collector Naveen Thakur posted as Assistant Returning Officer of Durg-Vaishali Nagar

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : दुर्ग-वैशाली नगर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन ठाकुर पदस्थ
   रायपुर, 27 अक्टूबर 2018

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण अटल नगर रायपुर से डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन ठाकुर को 15 दिसम्बर 2018 तक की अवधि के लिए दुर्ग जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-66 वैशाली नगर का सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर श्री ठाकुर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में इस पद पर दुर्ग जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सोनकर थे। स्वास्थगत कारणों से श्री सोनकर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद से मुक्त रखा गया है।

Three candidates filed nomination papers on the first day of notification for the second phase election

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी
पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

 विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिले की शुरूआत भी हो गई। नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जगदीश मेहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 धमतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री भागेश बैद और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-64 दुर्ग शहर के लिए श्री बृजेश कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
    प्रदेश में द्वितीय चरण के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
    द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।

Chief Election Commissioner India will come to Chhattisgarh on 31 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे : राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर करेंगे चुनाव तैयारियों की समीक्षा
   रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। श्री रावत दूसरे दिन एक नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे सवेरे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेल्वे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

CS Ajay Singh Meeting regarding successful conducting of assembly elections 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विधानसभा चुनाव 2018 के सफलता पूर्वक सम्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी...
    रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विधानसभा चुनाव 2018 के सफलता पूर्वक सम्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में दो चरणों में सम्पन्न होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2018 के महत्वपूर्ण और अति आवश्यक प्रक्रियाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी।

Last date of 'Chhattisgarh Votes' now 7th November, Campaign on social media to connect youth with voting

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ की अंतिम तिथि अब 7 नवम्बर
युवाओं को मतदान से जोड़ने सोशल मीडिया पर चल रहा अभियान
      रायपुर, 25 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा फेसबुक पर संचालित ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ (#ChhattisgarhVotes) प्रतियोगिता की अंतिम तिथि अब 07 नवम्बर 2018 हो गई है। जिन लोगों ने अभी तक इसमें हिस्सा नहीं लिया है, वे 07 नवम्बर तक इसमें अपनी भागीदारी कर ईनाम पाने के हकदार बन सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवश्यक नियम और शर्तें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाईट http://ceochhattisgarh.nic.in पर उपलब्ध है।

‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी अपने सोशल मीडिया पेज में एक निर्धारित सीमा तक लाइक्स प्राप्त करेगा, उसे प्रमाण पत्र के साथ 500 रुपए से लेकर 50 हजार रूपए तक का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से उनकी रचनात्मकता के जरिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का यह अभिनव अभियान विगत 01 अगस्त से शुरू किया गया है। पहले इसमें हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 07 नवम्बर कर दिया गया है।

      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल तैयार किया गया है। इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़कर आम नागरिक विधानसभा निर्वाचन की सभी गतिविधियों को करीब से जान सकें और अपनी भागीदारी कर सके, इसके लिए ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ अभियान की शुरुआत की गई है। इससे निर्वाचन प्रक्रिया में न केवल युवाओं की सहभागिता बढ़ेगी, बल्कि एक पारदर्शी व्यवस्था का भी निर्माण होगा।

प्रदेश में सुगम, सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन सुनिश्चित करने मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में यह अभिनव पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें पेंटिंग, स्केच, फोटो और स्लोगन राइटिंग कैटेगरी रखी गई है जिसके लिए सात विषय भी दिए गए हैं। इसमें भाग लेने के लिए दिए गए विषयों पर प्रतिभागियों को अपने फेसबुक से पोस्ट करना होगा। इन पर आने वाले लाइक्स के आधार पर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं।

      प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एथिकल वोटिंग, मतदाता जागरूकता, मेरा वोट-मेरा अधिकार, सुगम निर्वाचन, मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, कोई मतदाता न छूटे, मतदान-लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु जैसे महत्वपूर्ण विषय निर्धारित किए गए हैं। ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ अभियान में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों हेतु विभिन्न विषय/विधाओं के विकल्प हैं। इनमें चित्र/रेखा चित्र प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता और स्लोगन (नारा लेखन) प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार विधा का चयन कर अपने हुनर का परिचय दे सकते हैं।

Today is the last date for withdrawal of nomination

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : आज नाम वापसी की अंतिम तिथि :  पहले चरण के निर्वाचन के लिए 231 उम्मीदवारों  के नामांकन विधिमान्य
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा सीटों में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 231 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 19, डोंगरगढ़ में 11, राजनांदगांव में 40, डोंगरगांव में 14, खुज्जी में 18 और मोहला-मानपुर विधानसभा सीट में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित किए गए हैं।
    पहले चरण में निर्वाचन वाले बस्तर संभाग के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा में 14, भानुप्रतापपुर में 10 एवं कांकेर विधानसभा में आठ उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा में नौ तथा कोंडागांव में पांच उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य घोषित किए गए हैं। इसी तरह से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विधानसभा के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।
    बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा में छह, जगदलपुर में 25 और चित्रकोट विधानसभा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित किए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए 10, बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा के लिए आठ तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा के लिए छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।
    प्रथम चरण में हो रहे इस निर्वाचन के लिए जिन प्रत्याशियों के नाम 24 अक्टूबर की स्थिति में विधिमान्य पायें गए है उनके नाम की सूची संलग्न है-
सूची की Pdf file के लिए यंहा क्लिक करें |

All measures will be taken to conduct peaceful voting in Naxal-affected districts of Chhattisgarh: Subrata Sahu

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में शांतिपूर्ण मतदान कराने सभी उपाय किए जायेंगे: श्री सुब्रत साहू
आज नई दिल्ली में हुई भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में सुरक्षा इंतजामों पर हुआ गहन विमर्श, लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के दौरान नक्सल प्रभावित जिलों में शांतिपूर्ण मतदान कराने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू भी शामिल हुए।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बताया कि आज की बैठक में छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विशेष रूप से चर्चा हुई। बस्तर संभाग और राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके लिए वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान दलों के आवागमन, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक विषयों पर आज बैठक में गंभीर विचार-विमर्श हुआ।
    श्री साहू ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों में मतदान दल को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉफ्टर की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने बैठक में प्रथम चरण के मतदान वाले सभी आठ जिलों के कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद कर सुगम-सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Tomorrow Chief Electoral Officer Subrata Sahu will give information about preparations for the first phase of elections on radio

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज रेडियो पर देंगे प्रथम चरण के निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी
आकाशवाणी रायपुर से आज सवेरे साढ़े नौ बजे प्रसारित होगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की भेंट-वार्ता   

रायपुर. 24 अक्टूबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज सवेरे साढ़े नौ बजे आकाशवाणी रायपुर पर प्रदेश में प्रथम चरण के निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देंगे। बस्तर संभाग के सात जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा तथा राजनांदगांव जिले में प्रथम चरण के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर को मतदान होंगे।

      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू रेडियो-वार्ता के जरिए श्रोताओं को पहले चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी देंगे। वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और राज्य में पहली बार उपयोग हो रहे वीवीपैट मशीन के बारे में भी लोगों को बताएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रेडियो-वार्ता को प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे।

Nomination of 231 candidates valid for first phase election

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : पहले चरण के निर्वाचन के लिए 231 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य
रायपुर. 24 अक्टूबर 2018

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा सीटों में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 231 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 19, डोंगरगढ़ में 11, राजनांदगांव में 40, डोंगरगांव में 14, खुज्जी में 18 और मोहला-मानपुर विधानसभा सीट में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित किए गए हैं।

      पहले चरण में निर्वाचन वाले बस्तर संभाग के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा में 14, भानुप्रतापपुर में 10 एवं कांकेर विधानसभा में आठ उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा में नौ तथा कोंडागांव में पांच उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य घोषित किए गए हैं। इसी तरह से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विधानसभा के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।

      बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा में छह, जगदलपुर में 25 और चित्रकोट विधानसभा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य घोषित किए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए 10, बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा के लिए आठ तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा के लिए छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।

Both candidates and political parties will get the announcement published in different formats

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अभ्यर्थियों को देनी होगी अपने आपराधिक मामलों की जानकारी : अभ्यर्थी और राजनीतिक दल दोनों अलग-अलग फार्मेट में प्रकाशित करवाएंगे घोषणा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी
रायपुर, 24 अक्टूबर 2018

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक सूचना जारी की है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले हैं और ऐसे राजनीतिक दल जो इस प्रकार के अभ्यर्थियों को चुनाव में खड़ा करते हैं, उन्हें अभ्यर्थियों के आपराधिक मामलों की जानकारी देने के लिए निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रकाशित करवाना होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में इस सिलसिले में दिए गए दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:-
(क) ऐसे अभ्यर्थी अपने विरूद्ध सभी आपराधिक मामलों के बारे में सूचना देते हुए फार्मेट सी-1 में घोषणा पत्र प्रकाशित करवाएंगे।
(ख)    राजनीतिक दल, जो ऐसे अभ्यर्थियों को चुनाव में खड़े करते हैं, अपने अभ्यर्थियों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के बारे में सूचना देते हुए फार्मेट सी-2 में घोषणा प्रकाशित करवाएंगे।
(ग) यह घोषणा अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद वाले दिन से लेकर मतदान की तारीख से दो दिन पहले तक की अवधि में कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में प्रकाशित की जाएगी।
(घ) यह घोषणा व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के इलाकों में टेलीविजन पर भी प्रसारित करवाना होगा।
(ड.) ऐसे राजनीतिक दल अपनी वेबसाइट पर फार्मेट सी-2 में घोषणा भी डालेंगे। (फार्मेट सी-1 एवं फार्मेट सी-2 तथा संबंधित अनुदेशों के विवरण वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटईसीआईडॉटएनआईसीडॉटइन (www.eci.nic.in) पर उपलब्ध है। इन्हें संबंधित रिटर्निंग आफिसरों से भी प्राप्त किया जा सकता है।)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक सूचना में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका (वर्ष 2011 की सिविल संख्या 536) में 25 सितम्बर 2018 को पारित आदेश का उल्लेख किया है, जो इस प्रकार है:-
(1) निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग द्वारा यथा उपबंधित प्रारूप भरेगा और इस प्रारूप में यथोपेक्षित सभी विवरण अवश्य अंतर्विष्ट होने चाहिए।
(2) इसमें अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में विवरण बड़े (बोल्ड) अक्षरों में दिए जाएंगे।
(3) यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकट पर निर्वाचन लड़ रहा/रही है तो उसके लिए अपेक्षित है कि वह अपने विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना दे।
(4) संबंधित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थियों के संबंध में पूर्वोक्त सूचना अपनी वेबसाइट पर डालने के लिए बाध्य होंगे।
(5) अभ्यर्थी के साथ-साथ संबंधित राजनीतिक दल, अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत्त के बारे में इलाके में व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। व्यापक रूप से प्रचारित किए जाने से हमारा तात्पर्य यह है कि यह कार्य नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के उपरांत कम से कम तीन बार किया जाए।

State tax department will keep an eye on the sale and distribution of materials

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सामग्री क्रय-विक्रय और वितरण पर रहेगी राज्य कर विभाग की निगाह : शिकायत दर्ज कराने विभाग ने जारी किए टेलीफोन, मोबाइल और टोल-फ्री नम्बर : शिकायतों की जांच के लिए छह समितियां गठित
रायपुर, 24 अक्टूबर 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव के लिए वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के दौरान सामग्री (माल) के क्रय-विक्रय और वितरण पर राज्य कर विभाग द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है। राजधानी रायपुर स्थित राज्य कर विभाग के मुख्यालय सहित विभाग के सभी पांच संभागीय कार्यालयों में इस कार्य के लिए समितियां गठित की गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ के राज्य कर आयुक्त द्वारा सामग्री (माल) के क्रय-विक्रय और वितरण के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नम्बर, मोबाइल और टेलीफोन नम्बर जारी किए गए हैं। प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभाग में छह समितियों का गठन किया गया है। राज्य कर विभाग के मुख्यालय में एक समिति गठित की गई है। प्रत्येक समिति प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच, व्यवसायियों के लेन-देन के आंकड़ों से करेगी। राज्य कर आयुक्त द्वारा व्यवसायियों की जानकारी देने के लिए टोल-फ्री नम्बर 1800-233-5382 और मोबाइल नवम्बर 98261-53917 तथा 93002-12296 जारी किया गया है। विभाग के अधीन विभिन्न संभागीय कार्यालयों में व्यवसायियों के संबंध में जानकारी देने के लिए भी टेलीफोन नम्बर भी जारी किए गए हैं। कार्यालय आयुक्त, राज्य कर मुख्यालय, अटल नगर, जिला-रायपुर के लिए टेलीफोन नम्बर 0771-2512634, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, रायपुर संभाग -1, सिविल लाईन, रायपुर के लिए 0771-2433927, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर रायपुर संभाग -2, देवेन्द्र नगर, रायपुर के लिए 0771-2881272, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, बिलासपुर संभाग -1, न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा, बिलासपुर के लिए 07752-221118, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, बिलासपुर संभाग -2, न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा, बिलासपुर के लिए 07752-224160 और संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, दुर्ग संभाग, मालवीय नगर दुर्ग के लिए 0788-2331485 जारी किया गया है।

Vacation declared on 12 November and 20 November for voting

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदान के लिए 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को अवकाश घोषित
रायपुर, 24 अक्टूबर 2018

विधानसभा आम चुनाव 2018 के मतदान दिवस 12 नवम्बर और 20 नवम्बर 2018 को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार राज्य में दो चरणों में मतदान सम्पन्न कराये जाएंगे। प्रथम चरण में 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार 12 नवम्बर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 20 नवम्बर को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
राज्य शासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस सोमवार 12 नवम्बर और मंगलवार 20 नवम्बर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा।

More than 350 people underwent tests at the health camp held at Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक लोगों ने कराया परीक्षण
रायपुर, 23 अक्टूबर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में राजभवन के दरबार हाल में 22 अक्टूबर से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में आज दूसरे दिन की समाप्ति तक लगभग 355 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यह स्वास्थ्य शिविर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित किया गया था। राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने आज शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू, डॉ. प्रियवदा लकड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
शिविर में रक्त परीक्षण विभाग में लगभग 328, मेडिसिन विभाग में 205, अस्थि रोग विभाग में 82, कान-नाक-गला (ई.एन.टी.) विभाग में 52, नेत्र परीक्षण विभाग में 148, स्त्री रोग विभाग में 14, शिशु रोग विभाग में 09 लोगों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर के दूसरे और अंतिम दिन विधि सलाहकार श्री एन.के. चन्द्रवंशी, नियंत्रक श्री एस.के. अग्रवाल सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारीगण और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग की डॉ. अनुरिता सिंह, पैथोलॉजी विभाग की डॉ. सरिता, नेत्ररोग विभाग के डॉ. राजेश साहू, डॉ. तनुजा साहू, अस्थि रोग विभाग के डॉ. अभिषेक तिवारी, स्त्री रोग विभाग की डॉ. अनिता यदू और ई.एन.टी. विभाग के डॉ. अंकुर चन्द्राकर, शिशु रोग विभाग की डॉ. शारदा फुलझले, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. इरीश कुमार ठाकुर सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Through C-Vigil, common people are complaining of violation of code of conduct

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सी-विजिल के माध्यम से आम लोग कर रहे हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें : तत्काल कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष क्रियाशील
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2018

भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एप के शुरू होने के बाद सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। 
       राज्य में विधानसभा निर्वाचन - 2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।
      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए कोई उपहार बांटने, भड़काऊ भाषण देने समेत ऐसे ही किसी अन्य मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है। 

Two-day health camp inaugurated in Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
रायपुर, 22 अक्टूबर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में राजभवन के दरबार हाल में आज यहां दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर (22 एवं 23 अक्टूबर) का शुभारंभ हुआ। यह शिविर राजभवन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए आयोजित किया गया है। इस शिविर में राजभवन के चिकित्सक और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी, नेत्ररोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग और मेडिसिन सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन आज राज्यपाल के परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर श्री अनंत श्रीवास्तव, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव और राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार सहित 183 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

Chief Election Officer's press conference dated 22 October 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कांन्फ्रेंस दिनांक 22 अक्टूबर 2018
PDF file के लिए यंहा क्लिक करें
 पहले चरण के निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को 70 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
आज नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
रायपुर, 22 अक्टूबर 2018
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को 70 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण में निर्वाचन वाले 18 विधानसभा सीटों के लिए 70 उम्मीदवारों ने कुल 84 नामांकन पत्र जमा किए। कल 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जाॅच 24 अक्टूबर को की जाएगी और 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 22 अक्टूबर को नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-  

Media representatives saw the various monitoring rooms set up in the office of the Chief Electoral Officer

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मीडिया प्रतिनिधियों ने देखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्षों को 
काॅलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली को भी जाना
रायपुर, 22 अक्टूबर 18
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज प्रेसवार्ता के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्षों की कार्यप्रणाली को दिखाया और उसके बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को टी.व्ही. माॅनिटरिंग कक्ष, सोशल मीडिया निगरानी कक्ष एवं सी-विजिल एप निगरानी कक्षों के माध्यम से पूरे राज्य में संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे बताया। मीडिया प्रतिनिधियों ने यहां काॅलसेन्टर, निगरानी कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष एवं मीडिया सेल कार्यालय भी देखा और वहां किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना-समझा।
श्री साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि क्षेत्रीय, स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के टी.व्ही. चैनलों की निगरानी के साथ-साथ, समाचार पत्रों के विज्ञापनों, समाचारों और सोशल मीडिया की गतिविधियों की दिन-रात सतत् निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सी-विजिल एप नियंत्रण कक्ष, काॅलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यहां चैबीसों घण्टे लोगों द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं दर्ज की जा रही हैं और उन पर यथोचित कार्यवाही की जा रही है।

Discussions were held in the meeting with political parties on various topics including criminal records, expenditure and media certification

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया आपराधिक रिकार्ड, व्यय और मीडिया प्रमाणन समेत विभिन्न विषयों पर राजनीतिक दलों से बैठक में हुई चर्चा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को दी सी-विजिल एप सहित निर्वाचन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2018

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सीधे आम जनता द्वारा प्राप्त करने के लिए बनाए गए सी-विजिल एप की जानकारी दी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने बैठक में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निर्वाचन के अभ्यर्थी को अपनी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। इसके लिए उसे समाचार पत्र तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित करना अनिवार्य है। प्रकाशन हेतु फार्मेट भी निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने के बाद और मतदान के पहले कम से कम तीन बार दोनों ही माध्यमों में प्रसारित करना होगा।
    श्री साहू ने बैठक में बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार सामग्री का प्रमाणन आवश्यक है। इसके लिए जिला स्तर और राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन समिति का गठन किया गया है। राजनीतिक दलों के स्तर पर तैयार होने वाली प्रचार सामग्री को राज्य प्रमाणन समिति से प्रमाणित कराना होगा वहीं अभ्यर्थी के स्तर पर तैयार सामग्री को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार के लिए प्रसारण पूर्व प्रमाणन अनिवार्य है, वहीं प्रिंट मीडिया में यह सीमित अवसर के लिए अनिवार्य है। प्रिंट मीडिया में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार के लिए यह प्रमाणन अनिवार्य रहेगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया यथा टीवी, रेडियो, एफ.एम. चैनल, ई-समाचार पत्रों, केबल टी.वी., एसएमएस तथा सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य श्रव्य माध्यमों में प्रसारण के लिए अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल को कम से कम 3 दिन पहले आवेदन करना होगा वहीं अन्य व्यक्ति, संस्था अथवा ट्रस्ट 7 दिन पहले आवेदन कर सकेंगे।   
    बैठक में राजनीतिक दलों के सवालों का जवाब देते हुए श्री साहू ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा किए गए व्यय की गणना आचार संहिता लागू होने के दिन से शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में यह देखा जाएगा कि नामांकन से पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उसके द्वारा मतयाचना तो नहीं की गई है। मतयाचना की स्थिति में ही उस आयोजन का व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों और अभ्यर्थी के कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित आकार और मापदंड के झंडे और स्टीकर के उपयोग को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा लेकिन उसके व्यय को पार्टी अथवा अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
    सीईओ श्री साहू ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं। इस संबंध में समय-समय पर प्राप्त निर्देशों को राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जाएगा।
    राजनीतिक दलों के साथ बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत वर्मा सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

The radio talk explained the nomination process, qualification and election expenses

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने रेडियो-वार्ता में नामांकन प्रक्रिया, अर्हता और निर्वाचन व्यय के बारे में विस्तार से बताया
आकाशवाणी रायपुर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रेडियो भेंट-वार्ता का प्रसारण
     रायपुर 21 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की रेडियो भेंट-वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज रात साढ़े आठ बजे हुआ। श्री साहू ने इसमें नामांकन दाखिले के कार्यक्रम, प्रक्रिया, उम्मीदवारों की पात्रता-अपात्रता, नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज, शपथ-पत्र और घोषणाओं तथा निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आकाशवाणी रायपुर के 'बातों-बातों में' कार्यक्रम के तहत समाचार संपादक श्री विकल्प शुक्ला से चर्चा कर रहे थे। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से इस कार्यक्रम को रिले किया गया।

      भेंट-वार्ता में श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 02 नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 05 नवम्बर होगी।

      श्री साहू ने नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता-अपात्रता, आवश्यक दस्तावेज, शपथ-पत्र, घोषणाओं और प्रस्तावक की जरूरत के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र के प्रारुप में किए गए संशोधनों और नए प्रारूपों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा संधारित किए जाने वाले निर्वाचन व्यय लेखा के बारे में भी बताया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के 30 दिनों के भीतर रिटर्निंग आफिसर के पास सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखा जमा करना होगा। 

आकाशवाणी रायपुर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रेडियो भेंट-वार्ता का प्रसारण Audio...

Nine candidates filled their nomination papers today on the fourth day of filing nominations

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : नामांकन दाखिले के चौथे दिन आज नौ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र
राजनांदगाव, अंतागढ़ और दंतेवाड़ा से दो-दो तथा खैरागढ़, डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव से एक-एक उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
रायपुर. 20 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन भरने के चौथे दिन नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नौ प्रत्याशियों ने कुल 12 नामांकन पत्र जमा किए। राजनांदगाव, अंतागढ़ और दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से दो-दो तथा खैरागढ़, डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव विधानसभा सीट से एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कल 21 अक्टूबर को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन जमा नहीं होंगे। इस तरह से अब नामांकन दाखिले के लिए 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर, केवल दो दिन शेष रह गए हैं।

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा से श्री दिनेश सिंह ने शिवसेना और डोंगरगढ़ विधानसभा से श्री तरूण कुमार हथेल ने निर्दलीय उम्मीवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। राजनांदगांव विधानसभा से श्री कैलाश कुमार श्रीवास्तव ने निर्दलीय एवं श्री पदमचंद ललवानी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। डोंगरगांव विधानसभा से श्री राजकुमार साहू ने शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर नामांकन जमा किया।

      कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा से सुश्री सुनीता ध्रुवे ने भारतीय पंचायत पार्टी और श्री विश्राम गावड़े ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा से श्री नन्दा राम सोरी ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया और श्रीमती देवती कर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया। श्री तरूण कुमार हथेल, श्री पदमचंद ललवानी और श्री नन्दा राम सोरी ने दो-दो और शेष उम्मीदवारों ने एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया।

      प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्टूबर को की जाएगी और 26 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान 12 नवम्बर को और मतों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!