आंगनबाड़ी केंद्र, राम वन गमन पथ, शासकीय भूमि, स्कूल, गौठान परिसर, तालाब और सड़क किनारे किया जाएगा वृक्षारोपण

रायपुर  : वृक्षारोपण के साथ पौधों की सुरक्षा भी जरूरी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बुधवार, रायपुर, 01 जुलाई 2020 राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों, राम वन गमन पथ, खाली पड़ी सरकारी भूमि, स्कूलों, गौठान परिसरों सहित तालाबों और सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा।

        राज्य के अकेले जांजगीर-चांपा जिले में नौ लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों में एक साथ वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर ने पंचायत, उद्यानिकी, रेशम, कृषि सहित संबंधित विभागों को इसकी पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभाग नर्सरी से पौधे प्राप्त कर चयनित स्थानों पर गड्ढे, सिंचाई व्यवस्था, पानी व सुरक्षा की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को भी घर पर लगाने के लिए पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आहता वाले स्कूलों में मुनगा, पपीता, सीताफल, गुलमोहर, कदम आदि के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा लक्ष्य के अनुसार वन गमन पथ, सड़क, नहर, तालाब पार, गौठान, सड़क किनारे भी वृक्षारोपण किया जाएगा।

वृक्षारोपण में मिट्टी की अनुकूलता, सिंचाई व सुरक्षा व्यवस्था को भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भूमि की अनुकूलता के अनुसार औषधी गुणों वाले पौधे भी प्राथमिकता से लगाए जाएगें। गौठान की फेंसिंग में करौंदा और मेहन्दी के पौधे लगाए जाएंगे। पौधे के बड़े होने पर करौंदा फल और मेहंदी पावडर गौठान समिति कीे आय के स्रोत भी बनेंगे। उप संचालक कृषि ने बताया राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत किसानों के खेत की परिधि में इस वर्ष 45 हजार 750 पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमे से 16 हजार से अधिक बांस के पौधे लगाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉबकॉर्डधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में देश में शीर्ष पर

लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार सृजन में देश में दूसरे स्थान पर, पहली तिमाही में ही 8.85 करोड़ मानव दिवस का रोजगार
अब तक 55981 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार, देश में 100 दिनों का रोजगार हासिल करने वाले कुल परिवारों में अकेले छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत

प्रदेश में रोजगार सृजन के सालभर के लक्ष्य का 66 प्रतिशत पूरा, 10 जिलों में लक्ष्य का 70 प्रतिशत से अधिक काम

लक्ष्य हासिल करने में नक्सल प्रभावित जिले आगे, पहले पांच स्थानों में बस्तर संभाग के जिले   

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर. 1 जुलाई 2020 मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) कार्यों में छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार जारी है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा जॉबकॉर्डधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। अप्रैल, मई और जून में कुल 55 हजार 981 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। देश में 100 दिनों का रोजगार हासिल करने वाले कुल परिवारों में अकेले छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी करीब 41 प्रतिशत है।


चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार सृजन के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है। शुरूआती तीन महीनों में ही यहां सालभर के लक्ष्य का 66 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान आठ करोड़ 84 लाख 50 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है। ग्रामीणों को रोजगार देने में नक्सल प्रभावित जिलों ने अच्छा काम किया है। प्रदेश में लक्ष्य के विरूद्ध सर्वाधिक रोजगार देने वाले पहले पांच जिले बस्तर संभाग के हैं। प्रदेश के दस जिलों ने इस वर्ष के लिए स्वीकृत लेबर बजट का 70 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण कर लिया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते लाक-डाउन के बावजूद मनरेगा के अंतर्गत तत्परता से शुरू हुए कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी संख्या में सीधे रोजगार मिला। मनरेगा कार्यों ने विपरीत परिस्थितियों में भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिशील रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंचायत प्रतिनिधियों की जागरूकता और मनरेगा टीम की सक्रियता से प्रदेश में आगे भी मनरेगा के तहत बेहतरीन कार्य होंगे।



भारत सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ के लिए कुल 13 करोड़ 50 लाख मानव दिवस का लेबर बजट स्वीकृत किया है। वर्ष के प्रथम तीन महीनों में ही प्रदेश ने आठ करोड़ 84 लाख 50 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन कर 66 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। पहली तिमाही में रोजगार सृजन का राष्ट्रीय औसत 39 प्रतिशत है। प्रदेश में लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार देने में नारायणपुर जिला सबसे आगे है। वहां 84 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश के नौ अन्य जिलों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण कर लिया है। सुकमा 78 प्रतिशत, बीजापुर 77 प्रतिशत, बस्तर 74 प्रतिशत, कोंडागांव और रायगढ़ 73-73 प्रतिशत, कांकेर और दंतेवाड़ा 72-72 प्रतिशत, कोरबा और गरियाबंद 71-71 प्रतिशत ने भी इस साल के लक्ष्य का 70 प्रतिशत से अधिक हासिल कर लिया है। शेष 18 जिलों ने भी 60 प्रतिशत से अधिक रोजगार सृजन कर लिया है।

जरूरतमंद परिवारों को मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में भी प्रदेश में अच्छा काम हुआ है। देश में 100 दिनों का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की कुल संख्या एक लाख 37 हजार 365 है। इनमें से 40.75 प्रतिशत यानि 55 हजार 981 परिवार अकेले छत्तीसगढ़ के हैं। प्रदेश में कबीरधाम जिले में सर्वाधिक 6139 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस साल अब तक बिलासपुर में 4410 परिवारों, राजनांदगांव में 3804, धमतरी में 3261, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3240, और मुंगेली में 3037 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण एक नवम्बर से प्रारंभ होगा : जिला स्तर के प्राशासनिक अधिकारी भी देंगे मार्गदर्शन


महासमुन्द 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिलेे में निःशुल्क छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण आगामी 01 नवम्बर 2019 से जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्मित जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुन्द में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल.कुर्रे ने बताया कि निःशुल्क. राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा के संचालन के लिए नवकिरण एकेडमी के आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. कुर्रे को अध्यक्ष, प्राचार्य, शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द श्री गजेन्द्र धु्रव, पालिटेक्निक कालेज के व्याख्याता श्री रितेश दुबे, नवजीवन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी श्री हिमांशु भारती, श्री सतीश नायर, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा दीवान को सदस्य सचिव बनाया गया है। तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री आनन्द सोनी एवं स्वान के जिला प्रभारी अधिकारी होंगे।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण एकेडमी में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की चार से छह कक्षाएं प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। कक्षाओं का संचालन प्रथम पाली समय सुबह 07.00 बजे से सुबह 10.00 बजे एवं द्वितीय पाली शाम 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्य किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को व्याख्यान के लिए समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बैच बनाकर प्रशिक्षण दो पालियों में लगाया जाएगा।
Mahasamund: Free coaching institute for competition exams, Nav-Kiran will start from November 1: District level administrative officers will also give guidance.
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!